Verbal Abuse and Assault : सड़को के बीचोबीच हंगामा, कार वाले ने मांगी साइड तो भड़क गए बाइक सवार, जिसके बाद गालियां देकर, खूब पीटा- यहाँ देखें वीडियो...

Verbal Abuse and Assault: Uproar in the middle of the road, when the car owner asked for a side, the bike rider got angry, after which he was beaten a lot by abusing - watch the video here... Verbal Abuse and Assault : सड़को के बीचोबीच हंगामा, कार वाले ने मांगी साइड तो भड़क गए बाइक सवार, जिसके बाद गालियां देकर, खूब पीटा- यहाँ देखें वीडियो...

Verbal Abuse and Assault : सड़को के बीचोबीच हंगामा, कार वाले ने मांगी साइड तो भड़क गए बाइक सवार, जिसके बाद गालियां देकर, खूब पीटा- यहाँ देखें वीडियो...
Verbal Abuse and Assault : सड़को के बीचोबीच हंगामा, कार वाले ने मांगी साइड तो भड़क गए बाइक सवार, जिसके बाद गालियां देकर, खूब पीटा- यहाँ देखें वीडियो...

Verbal Abuse and Assault :

 

नया भारत डेस्क : आजकल लोग छोटी-छोटी बातों पर बहस करने लगते है, कई बार ये बहस हग्दे में बदल जाता है. थोड़ी सी बात पर लोग एक दूसरे से भिड़ जाते हैं और मरने-मारने को उतारू हो जाते हैं. ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली से सामने आया है, जहां एक कार सवार शख्स को बाइक पर आए चार लोगों ने पीट दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके का है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि रोडरेज का यह मामला नांगलोई मेट्रो स्टेशन के निकट रविवार को हुआ. (Verbal Abuse and Assault)

कार सवार शख्स को पीटा

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे चलती कार के सामने अचानक कुछ लोग बाइक लेकर आते हैं और कार में बैठे शख्स को पीटने लगते हैं. इस घटना को पीड़ित ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाया. पीड़ित प्रवीण जांगड़ा ने सोमवार को सुबह आठ बजकर 52 मिनट पर एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, “कुछ बदमाशों ने मुझे बीच सड़क पर रोका और मुझे पीटा. यह सब नांगलोई रेलवे/मेट्रो स्टेशन पर हुआ. देश की राजधानी में इस प्रकार की गुंडागर्दी आम हो गई है. दिल्ली पुलिस को इस मामले को देखना चाहिए और इन गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.” (Verbal Abuse and Assault)

कैमरे में रिकॉर्ड हो गई घटना-