Pandit Ji Viral News: शादी के मंडप में पंडित जी ने की ऐसी हरकत, दूल्हा-दुल्हन भी नहीं रोक पायें अपनी हंसी, मंत्र की जगह लगे गाना गाने- 'तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है...' - यहाँ देखें वीडियो...

Pandit Ji Viral News: Pandit ji did such an act in the wedding pavilion, even the bride and groom could not stop laughing, singing instead of chanting - 'I have vowed to make you my own...' - watch the video here. .. Pandit Ji Viral News: शादी के मंडप में पंडित जी ने की ऐसी हरकत, दूल्हा-दुल्हन भी नहीं रोक पायें अपनी हंसी, मंत्र की जगह लगे गाना गाने- 'तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है...' - यहाँ देखें वीडियो...

Pandit Ji Viral News: शादी के मंडप में पंडित जी ने की ऐसी हरकत, दूल्हा-दुल्हन भी नहीं रोक पायें अपनी हंसी, मंत्र की जगह लगे गाना गाने- 'तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है...' - यहाँ देखें वीडियो...
Pandit Ji Viral News: शादी के मंडप में पंडित जी ने की ऐसी हरकत, दूल्हा-दुल्हन भी नहीं रोक पायें अपनी हंसी, मंत्र की जगह लगे गाना गाने- 'तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है...' - यहाँ देखें वीडियो...

Pandit Ji Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक पंडित जी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि मंडप में शादी कराने के लिए पंडितजी बैठे हुए हैं. उनके साथ ही दूल्हा-दुल्हन उनके परिवार वाले बैठे हुए हैं. यहां पंडितजी मंत्र उच्चार तो करते ही हैं साथ ही रह-रहकर फिल्मी गाना गाने लगते हैं. उनके इसी अंदाज ने शादी को यादगार बना दिया. इतना ही नहीं शादी में आए मेहमान भी उनके अंदाज पर फिदा हो गए. (Pandit Ji Viral News)

पंडितजी ने जमाया माहौल

शादी से पहले भी कई तरह की रस्में निभाई जाती हैं और उसमें भी खूब धमाल मचता है. मगर सोचिए पंडितजी भी माहौल बनाने में माहिर हो तो फिर बात ही क्या होगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ इसी तरह का माहौल नजर आ रहा है. इसमें देखेंगे कि पंडितजी मंडप में बैठे हुए हैं. वो यहां मंत्रों के साथ-साथ गाना भी गाना शुरू कर देते हैं. उनके पास हर लाइन के साथ एक गाना तैयार रहता है. पंडितजी की आवाज भी काफी सुरीली थी लिहाजा उन्होंने अपने गायकी वाले अंदाज से सबका दिल जीत लिया. (Pandit Ji Viral News)

यहां देखिए वीडियो को-