Jaguar and Crocodile: जगुआर ने पानी के खतरनाक शिकारी का किया शिकार, एक झटके में दबोच ली गर्दन, नज़ारा देख फटी रह जाएंगी आँखे- देखें वीडियो...
Jaguar and Crocodile: Jaguar hunted the dangerous water predator, grabbed its neck in one stroke, eyes will be left teary seeing the sight - watch video... Jaguar and Crocodile: जगुआर ने पानी के खतरनाक शिकारी का किया शिकार, एक झटके में दबोच ली गर्दन, नज़ारा देख फटी रह जाएंगी आँखे- देखें वीडियो...




Jaguar Ka Video:
नया भारत डेस्क : शेर, चीता और बाघ जैसे जानवर अपने शिकार को देखते ही दबोच लेते हैं. वहीं, मगरमच्छ पानी में किसी भी खूंखार जानवर को लपेटे में ले लेता है. हालांकि, जगुआर एक ऐसा जानवर होता है जो जमीन पर तो शिकार दबोचता ही है पानी में भी जाकर शिकार को जकड़ लेता है. जगुआर से ही जुड़ा एक नजारा अभी वायरल हो रहा है, जिसमें उसका कारनामा देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरत में पड़ गए हैं. वीडियो पोस्ट होते ही तेजी से वायरल होने लगा है. (Jaguar and Crocodile)
मगरमच्छ की पकड़ ली गर्दन
आमतौर पर आपने यहीं देखा होगा कि पानी में मगरमच्छ दूसरे जीवों पर किस तरह घात लगाकर हमला करता है. उसके आगे शेर जैसे जानवरों की भी एक नहीं चलती है. मगर जगुआर ने जो कर दिखाया वो वाकई में चौंकाने वाला है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह चुपके से जगुआर पहले तालाब के किनारे पहुंच गया. उसने देखा कि मगरमच्छ पानी में तैर रहा है फिर क्या था जगुआर ने उस पर धावा बोल दिया. जगुआर ने पानी में छलांग लगाई और मगरमच्छ की गर्दन दबोच ली. देखथे ही देखते वो उसे पानी के बाहर खींच लाया और जंगल की ओर ले बढ़ा. (Jaguar and Crocodile)
काफी खतरनाक है वीडियो-