दिल दहला देने वाला VIDEO: मासूम पर आवारा कुत्तों ने बोला हमला... सड़क पर घूम रहे 4 साल के बच्चे पर टूट पड़े 3 कुत्ते... नोचा-घसीटा... नोच-नोचकर ले ली जान... देखें वीडियो......
सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक चार साल के बच्चे को घेर लिया और उसे नोच-नोच कर मार डाला.




Dog Attack Video, 5-Year-Old Boy Mauled To Death By Stray Dogs, Horrific Video Viral
Hyderabad: सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक चार साल के बच्चे को घेर लिया और उसे नोच-नोच कर मार डाला. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा कहीं जा रहा है, तभी पीछे से तीन कुत्ते आकर उसपर एक एक कर हमला कर देते हैं. वीडियो हैदराबाद का है. कुत्तों के एक झुंड ने चार साल के बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चे को नोचा, उसे घसीटा.
बच्चे के रोने की आवाज सुनकर बच्चे के पिता दौड़कर पहुंचे और उसे कुत्तों से छुड़ाया. इसके बाद वे बच्चे को जख्मी हालत में अस्पताल ले गए. बच्चे की मौत हो गई. निजामाबाद के रहने वाले गंगाधर यहां सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. गंगाधर जिस बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड हैं, वहीं पर कुत्तों ने उनके बच्चे पर हमला कर दिया. वीडियो में बच्चा अकेला चलता नजर आ रहा है. तभी तीन कुत्ते बच्चे की ओर बढ़ते हुए आते हैं और उसे घेर लेते हैं.
घबराया हुआ लड़का भागने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ते उसके पास आ जाते हैं और उसे जमीन पर धकेल देते हैं. फिर वे उसके कपड़े खींचने लगते हैं और इस दौरान बच्चा मुक्त होने के लिए संघर्ष करता है. जब भी वह उठने की कोशिश करता, कुत्ते उस पर हमला कर उसे नीचे गिरा देते. जल्द ही, सभी कुत्ते पूरी तरह से उस पर हावी हो गए और उसे काट लिया. तीन छोटे कुत्ते दिखाई देते हैं और बड़े कुत्ते बच्चे को काटते रहते हैं और उसे एक कोने में खींच कर ले जाते हैं.