सभापति कांत आज पहुंचे मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम चकरबेडहा डबरी निर्माण व हेण्डपंम्प खनंन का किया भूमि पूजन और कौन कौन रहे उपस्थित जाने पढ़े पूरी खबर

सभापति कांत आज पहुंचे मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम चकरबेडहा डबरी निर्माण व हेण्डपंम्प खनंन का किया भूमि पूजन और कौन कौन रहे उपस्थित जाने पढ़े पूरी खबर
सभापति कांत आज पहुंचे मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम चकरबेडहा डबरी निर्माण व हेण्डपंम्प खनंन का किया भूमि पूजन और कौन कौन रहे उपस्थित जाने पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//जनपद पंचायत मस्तूरी का एक नाम जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है मस्तूरी ब्लाक के अधिकांश गाँवो में लोगों की समस्याओं को सुनते ही उससे दूर करने में जुट जाते है और यही कारण है की आज इनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और लोग इनसे लगातार जुड़ रहे है हम बात कर रहे है दामोदर कांत सभापति सहकारिता व उद्योग जनपद पंचायत मस्तूरी की इसके पीछे इनकी सतत मेहनत और समस्याओ को निवारण करने की इनकी काबिलियत है लोग कहते है की इनके पास कोई भी ब्यक्ति समस्या लेकर पहुंच गए तो समझो वो अपना पूरा जोर लगा कर काम करवा कर ही साँस लेते है शायद यही वजह है जिसके वजह से लोग इनसे बहुत खुश नजर आते है  


सभापति कांत आज ग्राम पंचायत चकरबेढा में डबरी निर्माण व हेण्डपंम्प खनंन का भूमि पूजन करने पहुंचे जहां उन्होंने श्री फल तोड़ कर शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद पंचायत सभापति दामोदर कांत, सरपंच राजू राय, सचिव कृष्णा कुमार लहरे, रोजगार सहायक प्रवेश कुमार घोष, सुरेश बंजारे, गुलशन सुमन, हरिशंकर टंडन, नकुल टंडन,नीलु गंधर्व,मनोज टंडन, अमृत घोष,राम गोपाल राय,सुक्लाप्रसाद बंजारे पंच एवं समस्त पंचायत व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।