CG जॉब अलर्ट: स्टेट सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस में होगी विभिन्न पदों पर भर्ती.... खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जारी किया विज्ञापन.... मैनेजर, हेडकोच समेत इन पदों पर होगी भर्ती.... 13 दिसबंर है लास्ट डेट... देखें डिटेल.....

CG जॉब अलर्ट: स्टेट सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस में होगी विभिन्न पदों पर भर्ती.... खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जारी किया विज्ञापन.... मैनेजर, हेडकोच समेत इन पदों पर होगी भर्ती.... 13 दिसबंर है लास्ट डेट... देखें डिटेल.....

....

रायपुर 27 नवंबर 2021। स्टेट सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस बहतराई बिलासपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। खेलो इंडिया स्टेट सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस बहतराई बिलासपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्त्तीसगढ़ के द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। 

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पूर्ण रूप से भरकर 29 नवंबर 2021 के सुबह 10.30 बजे से 13 दिसबंर 2021 शाम 5 बजे तक संचालनालय की ई-मेल [email protected] पर भेज सकते हैं। विज्ञापित पद हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in पर उपलब्ध है।

विज्ञापित पद - हाई परफार्मेन्स मैनेजर, हेडकोच (तीरंदाजी), हेड कोच (एथलेटिक्स), पोषण विशेषज्ञ (nutritionist), मालिस हेतु (masseur) ग्रेड-1 के लिए एक-एक पद महिला एवं पुरूष और स्ट्रेंथ एवं कंडिशन एक्सर्पट ग्रेड-2 का पद शामिल है।