स्कूल में शिक्षक की कमी बच्चों ने उठाया मुद्दा तो मिली धमकी रो रो कर बताई समस्या जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर




प्रदेश के राजनांदगांव की हाई स्कूल के विद्यार्थियों का यह कहना है कि जब वो लोग जिला के शिक्षा अधिकारी से मिलने के लिए गए। तो उन्होंने कहा कि तुम लोगों से ऐसा आवेदन आखिर किसने लिखवाया है।
वहीं, स्कूल में शिक्षक की कमी का मुद्दा बच्चों ने उठाया है।
ये है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव में मंगलवार को कलेक्टर के ‘जनदर्शन’ में हाई स्कूल के स्टूडेंट्स भी पहुंचे थे। इस बीच बच्चों ने स्कूल में शिक्षक की कमी का मुद्दा उठाया है। तो वहीं, कलेक्टर द्वारा उन्हें जिला के शिक्षा अधिकारी के पास भेज दिया गया है। दरअसल, बच्चों का यह आरोप है कि डीईओ ने इस ज्ञापन को देखने के बाद हमलोगों के साथ काफी दुर्व्यवहार किया और तो और जेल भेजने की भी धमकी दी।
तो वहीं, स्कूल के बच्चों ने मीडिया से रो-रो कर अपनी आप बीती उन्हें बताई। बहरहाल, इस ज्ञापन में स्कूल के बच्चों द्वारा तीन दिन के अंदर शिक्षक के उपलब्ध न करने पर वहीं स्कूल में धरना प्रदर्शन व स्कूल में ताला लगाने की बात लिखी गयी है। तो वहीं, दो दिन के अंदर जिला प्रशासन ने शिक्षक की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया है।
छात्रों के साथ हुआ दुर्व्यवहार
जहां एक तरफ राज्य और केंद्र सरकार स्कूल के बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई सरे योजना चला रही है और करोड़ों खर्च भी कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अब भी कई सारे स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षकों की भारी कमी देखने को मिल रही है। वहीं आपको बता दें, ऐसा ही एक मामला जिले के डोंगरगढ़ के आलिवारा स्कूल से सामने आयी है।
जहां पर 11वीं व 12वीं के विज्ञान व कला संकाय के लिए शिक्षक की व्यवस्था अबतक नहीं की गई है। तो वहीं, इस बीच आरती साहू नाम की एक छात्रा ने यह बताया कि कैसे उनलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया है। पालक ने यह भी बताया कि पिछले दो साल से कई सारे विषय के शिक्षक यहां मौजूद नहीं हैं।