CG बड़ी खबर: बर्तन बेचने के बहाने करते थे चोरियां.... कवर्धा, राजनांदगांव, बेमेतरा सहित कई जिलों में की बड़ी चोरियां.... MP-बंगाल के 2 ज्वेलर्स समेत 9 आरोपी गिरफ्तार.... चोरी का यह तरीका जान उड़ जाएंगे होश......

CG बड़ी खबर: बर्तन बेचने के बहाने करते थे चोरियां.... कवर्धा, राजनांदगांव, बेमेतरा सहित कई जिलों में की बड़ी चोरियां.... MP-बंगाल के 2 ज्वेलर्स समेत 9 आरोपी गिरफ्तार.... चोरी का यह तरीका जान उड़ जाएंगे होश......


राजनांदगांव। थाना कोतवाली राजनांदगांव पुलिस ने अंतराज्जीय चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। फेरी लगाकर बर्तन बेचने के बहाने सूने मकान व ताला बंद मकान की रेकी करते थे। छत्तीसगढ़ के कवर्था, मुंगेली, बेमेतरा, धमतरी सहित कई जिलों में दर्जनभर चोरियां अब तक कर चुके है। चोरी में पकड़ाने के बाद अपना नाम बदलते है। 8 शातिर नकबजन एवं 01 ज्वेलर्स अनुपपूर मध्यप्रदेश निवासी को गिरफ्तार किया गया है। हाल ही में शहर में हुए 08 चोरियों को अंजाम दे चुके है। चोरी की गई सोने एवं चांदी के आभूषण एवं मोटरसायकल सहित मोबाईल जुमला-3,85,000 रूपये बरामद किया गया है। 

 

 

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धि विनायक मंदिर के पास जनता कालोनी लखोली के चुन्नीलाल डेकाटे अपनी पत्नी व अपने पुत्र के साथ पारिवारिक कार्य से नागपुर गया था। घर वापस आया तो देखा कि मेन गेट का ताला की कुण्डी सहित टुटा हुआ था। उसके बाद लोहे का दरवाजा को देखा तो उसकी भी कुण्डी सहित टुटा हुआ था इसी प्रकार घर के अंदर लगे कांच के दरवाजे का भी सेन्टर लॉक को उखाड़ कर तोड़ दिये है उसके बाद लकड़ी के दरवाजा को देखा तो दो सेन्टर लॉक व कुन्दा टुटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो दोनों बेडरूम, स्टोर रूम का कुण्दा टुटा हुआ मिला सभी जगह सामान बिखरा हुआ था। देखा तो स्टोर रूम के आलमारी में रखा हुआ सोने का गहना 33 ग्नम नेटलेस सेट झुमका सहित, 15 ग्राम सोने का चैन, 35 ग्राम सोने का कंगन, 10 ग्राम, 08 ग्राम के मंगल सूत्र, 07 ग्राम की अंगूठी, 06 ग्राम का झुमका, 05 ग्राम का बाला कीमती लगभग 2,40,000 रूपये एवं का गहना एवं सामान एक छोटा गिलास, एक लोटा, 15 सिक्के, एक कुमकुम डिब्बा, पायल व बिछिया लगभग 250 ग्राम, 04 जोड़ी पायल 50 ग्राम, 20000 रूपये व नगदी रकम 1,00,000 रूपये एवं एक नग सैमसंग कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल जिसमें वोडाफोन की सीम नंबर 9584077230 एवं टाटा डोकोमो सीम लगी कीमती 5000 रूपये कुल जुमला 3,65,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए।

 

 

रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिला कि चिचोला क्षेत्र में कुछ बाहर के व्यक्ति किराये में कमरा लेकर फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करते हैं कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के चिचोला की ओर रवाना हुआ जहां कुछ बंगाली लोग उक्त क्षेत्र के आसपास किराये में रहकर फेरी लगाकर बर्तन बेचने के संबंध में जानकारी मिला जो दौरान पतातलाश के टप्पा गांव के पास एक फेरीवाला अपने पास बर्तन रखकर घुमते हुए मिला जिसे पूछताछ हेतु थाना लेकर आया एवं हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद अबू बकर सिद्धीकी उर्फ आकाश यादव पिता हफीज खान उर्फ शंभू यादव उम्र 28 वर्ष साकिन तोषगांव थाना सराईपाली जिला महासमुन्द (छ.ग.) बताया जिसे अपराध घटना के संबंध में पूछताछ करने पर प्रारंभ में जानकारी होने से इंकार किया परंतु हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने राजनांदगांव शहर क्षेत्र में कई जगह चोरी की घटन घटित करना स्वीकार किए।

 

 

स्वीकार करने पर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मैमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक जिसमें उसने उक्त चोरी के अलावा लखोली क्षेत्र में आज दिनांक से लगभग दो माह पूर्व गोविंदा उर्फ अशरफ खान एवं मोहम्मद बादल उर्फ बादल राय के साथ तथा धर्मापुर गांव में आज दिनांक से लगभग डेढ़ माह पूर्व मोहम्मद बादोल उर्फ बादल राय एवं सुमन्त खंडोकार के साथ तथा 20-25 दिन पूर्व बर्फानी धाम राजनांदगांव के पीछे स्थित कालोनी में गोविंदा उर्फ अशरफ एवं मोहम्मद बादोल उर्फ बादल राय के साथ चोरी करना स्वीकार किया तथा घटना दिनांक को चोरी किये गये मशरूका को अपने घर में छुपाकर रखना बताया बाद संदेहियों की पतासाजी हेतु चिचोला क्षेत्र से अन्य आरोपी फरजान खान पिता मसूद खान उम्र 22 वर्ष साि छोले वार्ड क्रमांक- 14 थाना तलैया जिला भोपाल मध्यप्रदेश, सुमन्त खंडोकार पिता अब्दुल अव्वल उम्र 19 वर्ष साकिन शाहपखुर थाना कुमरगंज, जिला दक्षिणी दिनाजपुर पश्चिम बंगाल, मोहम्मद मकसूद अली उर्फ कालू पिता मोहम्मद अलमस अली उम्र 33 वर्ष साकिन सोनापाली, थाना भुथापारा, जिला संबलपुर (ओडिसा), मोहम्मद जॉनी अली पिता मोहम्मद रहमत अली उम्र 26 वर्ष, साकिन जयपुर, चार दरवाजा सैयद कॉलानी, थाना गालकागेट जिला जयपुर (राजस्थान), मोहम्मद सुमन्त खान पिता स्व० मोहम्मद सलाम खान उम्र 20 वर्ष लग० साकिन स्थायी पता ग्राम जामखंडी (सिरोलकर बस्ती ) तहसील एवं थाना जामखंडी जिला भागलकोट ( कर्नाटक ), मासूम शेख पिता अमीर शेख उम्र 28 वर्ष साकिन कोरापुट उड़ीसा, मोहम्मद बादोल उर्फ बादल राया पिता जायेद उल उर्फ रंजीत राय उम्र 20 वर्ष साकिन शाहपखुर थाना कुमरगंज, जिला दक्षिणी दिनाजपुर पश्चिम बंगाल को थाना लाकर पूछताछ करने पर जिला राजनांदगांव के थाना कोतवाली के अपराय कमांक 239/2021 धारा 457, 380 भादवि एवं अपराध क्रमांक 331 / 2021 धारा 457, 380 भादा थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक - 229 / 2021 धारा 457 भादवि, अपराध क्रमांक-230/2021 धारा 457, 380 मादवि, थाना लालबाग के अपराध क्रमांक 181/2021 धारा 454, 380 भादवि चौकी तुमड़ीबोड़ के अपराध क्रमांक 240/2021 धारा 457, 380 भादवि थाना सोमनी के अपराध क्रमांक- 81/2021 धारा 454, 380 भादवि एवं कवर्धा जिले के थाना सहसपुर लोहारा के अपराध क्रमांक- 104 / 2021 धारा 457, 380 भादवि के प्रकरणों में चोरी की को अंजाम देना स्वीकार किये एवं चोरी की मशरूका को अनुपपुर मध्यप्रदेश के आरोपी विकास सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी उम्र 36 साल साकिन आदर्शनगर, थाना व जिल अनुपपुर (मध्यप्रदेश) एवं अब्दुल्लागंज भोपाल मध्यप्रदेश में बिक्री करना बताये कि टीम भेजकर अपपुर से आरोपी ज्वेलर्स विकास सोनी से एवं उपरोक्त आरोपीगणों से करीबन 800 ग्राम (पौन किलो ) चांटी के जेवरात, डेढ़ तोला सोने के जेवरात, एक नग पुरानी इस्तेमाली टच स्क्रीन मोबाईल एवं तीन मोटर सायकल जुमला कीमती 3,85,000 रूपये बरामद किया गया है।

 


उपरोक्त चोरी के अलावा आरोपीगणों द्वारा पूर्व में जिला मुंगेली के थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 182 / 2019 धारा 457, 380 भादवि, जिला बेमेतरा थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 310/2019, 316/2019, 317/2019 एवं 321 / 2019 धारा 457, 380 भादवि एवं जिला कबीरधाम थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक-232 / 2019, 233 / 2019, 261/2019, 263 / 2019 धारा 457, 380 भारत एवं जिला धमतरी थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 306/2018, 307/2018 310 / 2018, 31 2018 धारा 457, 380 भादवि के चोरी के प्रकरणों को घटित करने से संबंधित जिलों द्वारा कार्यवाही में आरोपीगणो को जेल भेजा जा चुका है।

 

आरोपीगणो के नाम मोहम्मद अबू बकर सिद्दीकी उर्फ आकाश यादव, फरजान खान पिता मसूद खान उम्र 22 वर्ष, सुमन्त खंडोकार पिता अब्दुल अब्बल उम्र 19 वर्ष, मोहम्मद मकसूद अली उर्फ कालू पिता मोहम्मद अलमस अली उम्र 33 वर्ष, मोहम्मद जॉनी अली पिता मोहम्मद रहमत अली उम्र 26 वर्ष, मोहम्मद सुमन्त खान पिता स्व० मोहम्मद सलाम खान उम्र 20 वर्ष, मासूम शेख पिता अमीर शेख उम्र 28 वर्ष, मोहम्मद बादोल उर्फ बादल राया पिता जायेद उल उर्फ रंजीत राय उम्र 20 वर्ष और विकास सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी उम्र 36 साल शामिल है।