बीजापुर छ.ग: में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देखकर एक किसान की आँखे नम हो गया और बोले आपने हमें आत्म हत्या करने से बचा लिया.
Seeing Chief Minister Bhupesh Baghel in Bijapur CG,




NBL, 20/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Seeing Chief Minister Bhupesh Baghel in Bijapur CG, a farmer's eyes became moist and said that you saved us from committing suicide.
योजनाओं का फीड-बैक लेने छत्तीसगढ़ दौरे पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभाओं में किसान और आम जनता सीएम से अपनी आपबीती सुना रही हैं. इनमें से कुछ घटनाएं होठों पर मुस्कुराहट ला रही है तो कुछ आंखें नम कर देने वाली है, पढ़े विस्तार से... भूपेश बघेल पिछले दो दिनों से बस्तर दौरे पर हैं. गुरुवार को बीजापुर के आवापल्ली में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भोपालपटनम से आए एक किसान ने जब अपनी विवशता की कहानी सुनाई तो एक बार के लिए हर कोई सन्न रह गया. किसान ने रुंधे गले से कहा कि "एक समय था जब मैं कर्ज के कारण आत्महत्या करने की सोच रहा था, लेकिन आपने कर्ज-मुक्त कर मुझे उबार लिया". (farmer thanked Bhupesh Baghel in bijapur)
आवापल्ली की भेंट-मुलाकात सभा में शामिल होने के लिए भोपालपट्टनम से आए अफजल खान मुख्यमंत्री बघेल को आपबीती सुना रहे थे. वे कह रहे थे - "कर्ज से मुक्ति मिलने के बाद आज मैं दूसरी फसल ले पा रहा हूं, अन्यथा मैंने आत्महत्या के बारे में सोच लिया था. मुख्यमंत्री बघेल के पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें करीब 8 लाख 36 हजार रुपये की ऋण माफी का लाभ मिला है. जिसकी वजह से अब वे तरक्की कर पा रहे हैं.
तालपेरू नदी पर बांध बनवाने की अपील: भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम ना सिर्फ किसानों और आम जनता से बात कर उनसे योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं बल्कि उनसे परामर्श भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में अफजल खान ने सीएम भूपेश बघेल से तालपेरू नदी पर बांध बनवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि तालपेरू नदी पर बांध बना दिया जाए तो उनके जैसे और भी बहुत से किसानों को इसका लाभ मिलने लगेगा. इस पर सीएम भूपेश ने कहा कि" ये सरकार किसानों की सरकार है आपकी सरकार है. आपके सुझावों पर विचार किया जाएगा. हालांकि सीएम ने कहा कि फॉरेस्ट की जमीन होने के कारण उस पर बांध नहीं बनाया जा सकता है लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है".
साढ़े तीन साल पहले जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनी थी. तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से किए दो बड़े वादे दो घंटे के भीतर पूरे किए थे. इनमें से एक था 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदी और दूसरा था पुराने कर्ज से पूर्ण मुक्ति. सरकार के ये दोनों कदम छत्तीसगढ़ में खेती किसानी को नया जीवन देने वाले साबित हुए. तब लगभग 19 लाख किसानों के 9 हजार 270 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया गया था. हालांकि इसके तत्काल बाद केंद्र सरकार ने धान खरीदी पर बोनस देने पर आपत्ति की, और छत्तीसगढ़ में किसानों को फसलों पर इनपुट सब्सिडी देने वाली राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत हुई. इस योजना में पिछले दो खरीफ सत्रों में राज्य के करीब 21 लाख किसानों को अब तक 11,180 करोड़ रुपए की आदान सहायता दी जा चुकी है. अब तीसरे खरीफ सत्र के लगभग 07 हजार करोड़ रुपये की पहली किश्त 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जारी करने की घोषणा की गई है.
भेंट-मुलाकात (द्वितीय चरण) द्वितीय दिवस
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा
विधानसभा-बीजापुर (जिला-बीजापुर)
दिनांक 19 मई 2022
कुटरू
मुख्यमंत्री ने कुटरू में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और शासकीय महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मिनी स्टेडियम और सहकारी बैंक खोलने की घोषणा की।
कुटरू में हाई स्कूल के नये भवन, बेदरे, फरसेगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं धान खरीदी केन्द्र की मंजूरी दी।
जैवारम प्राथमिक शाला का माध्यमिक शाला में होगा उन्नयन।
ग्राम पंचायत अड्डावली में खेल मैदान की मंजूरी।
मुख्यमंत्री ने नक्सल पीड़ित मुरिया रीता मण्डावी महिला को दी 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने की घोषणा की।
आवापल्ली
आवापल्ली, पामेड़ और बासागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उन्नयन।
पालागुड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और संकन पल्ली में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।
आवापल्ली में नया रेस्ट हाउस बनाने की घोषणा।
आवापल्ली हाईस्कूल से गांधी चौक तक नाली निर्माण।
मुरकीनार हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा उन्नयन।
माध्यमिक शाला मोदकपाल का हाईस्कूल में उन्नयन किया जाएगा।
पामेड़, मोदकपाल में नवीन धान खरीदी केंद्र की मंजूरी।
माध्यमिक शाला मुरदंडा के भवन निर्माण की स्वीकृति।
आवापल्ली में मिनी स्टेडियम की घोषणा।
सीतापुर, चटलापल्ली, पेगड़ापल्ली, हीरापुर (बुच्चीपारा) पुसगुड़ी, पाकेला, धर्मावरम, चिड़पल्ली, गुंजेपरती, पुजारीकांकेर, मलमपेटां, छुटवाही, कोडांपल्ली एवं तर्रेम आदि कुल 14 गांवों में विद्युत सुविधा की स्वीकृति।
बीजापुर
मुख्यमंत्री ने 47 लाख 96 हजार रुपये की लागत से निर्मित सी-मार्ट का किया उद्घाटन और मुख्यमंत्री स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित बाँस का सोफा सेट 12 हजार रूपए में खरीदकर की बोहनी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम-जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की झलकियां
विधानसभा-बीजापुर
दिनांक: 19.05.2022, चरण-द्वितीय
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के प्रतीक स्वरूप मुंगरू पागा बांधकर और कटोक लगाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने मातागुड़ी में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की।
मुख्यमंत्री ने माता गुड़ी में पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री ने कुटरू में लगाया आम का पौधा।
स्थानीय लोगों ने वनाधिकार पट्टा मिलने, जाति प्रमाण पत्र और योजनाओं का लाभ मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रायता, सिरहा लोगों को भी 7 हजार दे रहे हैं। आपके पास जमीन भी नहीं हो तो भी देंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल का आवापल्ली के माँझीपारा स्थित देवगुड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ ढोल, तबला, मोहरी के बाजे-गाजे व रैला पाटा गाने की धुन पर दोरला नृत्य के साथ स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने आवापल्ली के माँझीपारा स्थित देवगुड़ी में माता निलउँगा व मड़वी देवी के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने माँझीपारा, मड़वी पारा, आवापल्ली, तिमापुर और इलमिड़ी ग्राम से आये पुजारियों के साथ मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री दृगपाल शाह के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री दृगपाल शाह और पंडित नेहरू के संस्मरण सुने।
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री दृगपाल शाह की पुरानी विंटेज कार देखी, जो शिकार के लिए उपयोग होती थी ।
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री दृगपाल शाह के आवास में जंगली फल ताड़ कांदा तथा रोस्टेड महुआ, तिल्ली महुआ का लिया जायका।
मुख्यमंत्री को भेंट-मुलाकात के दौरान बालक युवान हेमला ने अपनी सुरीली आवाज में फिल्म केसरी का गाना 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' सुनाया। मुख्यमंत्री ने खुश होकर बच्ची को पास बुलाया और चॉकलेट दी।
मुख्यमंत्री को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी लखमा ने मोहरी वाद्य यंत्र भेंट किया, जिसका मुख्यमंत्री ने वादन भी किया।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना परिसर में सुरक्षा बल के जवानों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने जवानों के आग्रह पर उनके साथ सेल्फी भी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सी-मार्ट मील का पत्थर साबित होगा। राज्य के सभी जिला मुख्यालय में राज्य के लघु, कुटीर उद्योगों, स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए सुपर मार्केट की तर्ज पर सी-मार्ट प्रारंभ किए जा रहे हैं।