अतीत के भारत की तस्वीर और आज के भारत की तस्वीर में विकास की गति और राजनीति में अंतर?

Difference between the speed of development and politics

अतीत के भारत की तस्वीर और आज के भारत की तस्वीर में विकास की गति और राजनीति में अंतर?
अतीत के भारत की तस्वीर और आज के भारत की तस्वीर में विकास की गति और राजनीति में अंतर?

NBL, 29/06/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Difference between the speed of development and politics in the picture of India of the past and the picture of today's India?

दसको पहले भारत की राजनीति में शामिल होने का मुख्य कारण था राजनीति के साये में रहकर सरकारी योजनाओ के माध्यम से धन दौलत इकट्ठा कर धनवान बनकर अपने राजनीतिक कैरियर को आगे बढ़ाना और दबंग नेता बनना और हिंदू गरीब दलित,पीड़ित व अल्पसंख्यक के उत्थान के नाम पर शोषण करना जो आज विकास की राजनीति के माध्यम से घर जल नल स्वास्थ्य व शिक्षा की सार्थक प्रयास कर आज इनको नया उड़ान भरने की शक्ति दे रहे हैं, इसी को आप आज विकास की दृष्टिकोण से आप देश वासियों को देखना चाहिए।

भारत आजादी के पहले बहुत ही दिन हिन और अंधकार की ब्लैक एंड व्हाईट सिंपल जीवन जी रहे थे और गरीबी रेखा में जीवन जीने वालों की आबादी भारत में बहुतायत थे, और देश में छुआछूत ऊँच निच के भेद भाव व जाति प्रथा का असहनिय मानवी व्यवहार से देश ग्रसित थे,और कुछ भारतीय सभ्याओ में खुद अंग्रेजी शासन अपने फुट डालो और राज करो नीति के माध्यम से भारतीय हिंदू धर्म के चार वर्णों के अंदर मानवीय स्वभाव में दुर्व्यवहार पैदा कर फुट डाले गए जो आज तक चार वर्ण व्यवहार के कुप्रभाव का दोष आज भी मौजूद हैं, जो उत्तर प्रदेश के बनारस (काशी) में पीएम नरेंद्र मोदी इन वालम्कि समाज के साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों की पैर धूलकर एक संदेश दिया की हम सब एक है जिसको विपक्षी दलों के नेताओं ने राजनीतिक चश्मा पहनकर कर देखा और इसे पीएम नरेंद्र मोदी के राजनीतिक फायदे के रूप में देखा। 

जबकि यही विपक्षी दलों के नेताओं ने इस दलित समाज को अपने राजनीतिक कार्यकाल में शोषण किया जिसको पीएम नरेंद्र मोदी ने गले लगा कर अपना बनाया तो क्या गलत किया जबकि देश में अच्छा संदेश गया और पीएम नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास के मूल मे रखकर आज इन दिन दुखियों को नया भारत के विकास में जोड़ रहे हैं, देश के हर वंचित वर्गो का विकास तो गाँव का विकास और गाँव का विकास तो देश का विकास होना संभव है।

देश के बहुत से लोगों का कहना है अंग्रेजो के गुलामी से आजादी के बाद भारत का विकास बड़े पैमाने पर हुआ और हर स्तर पर काम हुआ और जिस कांग्रेस पार्टी को आज कोसते फिरते हैं वही कांग्रेस भारत को उन्नति की ओर अग्रसर किया जिसको हम सभी देशवासियों को शुक्रगुजार होनी चाहिए, लेकिन वही कांग्रेस के कार्यकाल में भारत के अंदर भ्राष्टाचार व घोटाले बड़े पैमाने के साथ हुआ जिसको देश के लोगों ने करीब से देखा और धीरे धीरे कांग्रेस के कार्यनीति में घोटाले देख देश के लोगों ने कांग्रेस के उपर भरोसा करना कम कर दिया और इसका नुकसान कांग्रेस पार्टी आज भी देश में उठा रही है।

आज कांग्रेस पार्टी अपने पूर्वजों के द्वारा किए गये अच्छे जनहित कार्यो के गुणगान भारत के नये पीढ़ियों के पास गाते है और कुछ हद तक देश के लोगों को समझ भी आते हैं, लेकिन आजके युवा पीढ़ी कांग्रेस को शक के नजर से देखते हैं जैसे कश्मीर के 370 आर्टिकल को लेकर और भारत से अलग कर पाकिस्तान देश को मुस्लिम देश बनाना और देश के धन दौलत का दुरूपयोग करना और भारत देश के अल्पसंख्यक मुसलमानों को लेकर राजनीति करना व भारतीय संविधान के कानून नियम में छुट देना और देश के अन्य धर्मो के लोगों से अलग थलग कर उनके धार्मिक मूल्यों का समर्थन करना जबकि यही कांग्रेस पार्टी मुसलमानों के लिए मुस्लिम देश बनाने के लिए मोहम्मद जिन्ना के पक्ष में हिंदुस्तान के टुकड़े कर पाकिस्तान व बंगलादेश के निर्माण में साथ दिया अपने राजनीतिक सुख के लिए और कांग्रेस हिंदुस्तान में मुस्लिमो के धार्मिक कानून को कैसे चलने दिया जो हिंदुस्तान के लिए उचित नहीं था।

जब हिंदुस्तान को टुकड़ों में बाँट दिया कांग्रेस और मुस्लिम देश पाकिस्तान मोहम्मद जिन्ना के हाथो सौप दिया और भारत देश के धन दौलत बड़े पैमाने पर पाकिस्तान को दिया गया उनके विकास के लिए लेकिन भारत को पाकिस्तान से अब तक क्या मिला केवल और केवल आतंकवादी के दहसत गर्दो से भारत देश को क्षति पहुँचाना यहाँ तक इन्ही कांग्रेस के द्वारा दिये गए धन दौलत से पाकिस्तान भारत से युद्ध करना व भारत भूमि को हड़पने के लिए कश्मीर से POK अधिकृत कश्मीर को अपने कब्जे में रखना और पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंयख्क हिंदुओ के साथ बर्बरता करना और उनको जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बनाना व उनके बहु बेटी के साथ अन्याय व रेफ करना आज पाकिस्तान में हिंदुओ की आबादी पाकिस्तान में नाममात्र की रह गई है, यानी अभी पाकिस्तान में हिंदुओं की जनसंख्या 2% ही रह गई है। जबकि 1951 के जनगणना के अनुसार, पाकिस्तान में 14.20 प्रतिशत हिंदू जनसंख्या थी। पाकिस्तान-बांग्लादेश के बंटवारे के बाद, पाकिस्तान में हिंदुओं की प्रतिशत में भारी गिरावट आया। बंटवारे के बाद पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 14.20% से घटकर 2 प्रतिशत हो गया और इसका मुख्य कारण है पाकिस्तान मुस्लिम देश के UCC यूनिफार्म सिविल कोड जो मुस्लिम आबादी के हिसाब से बना है जो मुस्लिम धार्मिकता को प्राथमिकता देती हैं, इसलिए वहाँ अल्पसंयख्क हिंदुओ की जीना मुश्किल है।

दो मुहे सांप की तरह कांग्रेस भारत के साथ दोहरा चरित्र के साथ काम किया और हिंदुस्तान में जो रुकना चाहे वह मुसलमान हिंदुस्तान में रुक सकता हैं और जो मुसलमानों को पाकिस्तान जाना चाहते हैं वह पाकिस्तान जा सकते हैं इन्ही बातों के छुट से भारत में बसे मुसलमान भारत में ही रुक गए क्योकि इनको यहाँ कोई क्षति नहीं था, लेकिन पाकिस्तान से आये हिंदुओ को बहुत क्षति पहुँचा पाकिस्तान में भी और हिंदुस्तान में भी रहने खाने व बसने के लिए अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा पाकिस्तान से आये हिंदुओ को और आज भारत में देखते ही देखते मुस्लिम जनसंख्या भारत में आज 20 प्रतिशत हो गया है जो आज इन मुस्लिमो की बढ़ती जनसंख्या के कारण भारत के संविधान व भारत की राजनीति खतरे मे है, और आज इंडियन मुस्लिम लाॅ बोर्ड की ताकत बढ़ गयी है और आज भारत सरकार व देश के संविधान को चुनोंती दे रहे है और पूर्व में की गई बहुत से गलतियों को सीढ़ी बनाकर हवाला दे रहे है पीएम नरेंद्र मोदी भारत सरकार की UCC लाना हम मुसलमानों के धार्मिकता के लिए सही नहीं है अब जान लीजिए इस मामले में देश में वाद विवाद लड़ाई झगड़े व देश में आंदोलन हो सकता हैं, और इसका समर्थन विपक्षी दलों के नेता द्वारा दी जायेगी क्योकि इन विपक्षी दलों को मुसलमानों का वोट चाहिए।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी भारत के हिंदुओ के साथ न्याय नहीं किया और इन बातों का विषय है, हिंदु पुरुषों का नसबंदी करना और महिलाओ की परिवार नियोजन करना और हवाला दिया देश की बढ़ती जनसंख्या जो देश में गरीबी, भुखमरी का विस्तार से देश के लोग और देश की उन्नति नही हो पायेगी इसलिए हम दो हमारे दो के तहत हिंदुओ को सलाह दी और कानून बनाई और ऐसे करने वाले परिवारो के महिला व पुरुषों को आर्थिक मदद व स्वास्थ्य सुविधाओ का सुविधा दिया और बड़े तादात में हिंदुओ की बढ़ती जनसंख्या में ब्रेक लग गया और इन सभी का पालन कर देश के हिंदुओ ने अपने सफल परिवार के लिए प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी को धन्यवाद जिंदगी भर देते रहे। 

लेकिन वही मुस्लिम महिलाओं व पुरुषों को परिवार नियोजन व नसबंदी से दूर रखा और इसे भी इंडियन मुस्लिम लाॅ बोर्ड अपने धार्मिक हवाला देते हुए इस परिवार नियोजन से दूर रहे और धड़ल्ले से मुसलमानों ने भारत में बच्चा पैदा करते रहे और देश में मुस्लिम आबादी जनसंख्या बढ़ती गई और अब देश में 20 प्रतिशत हो गई है। भारत में जब भी अच्छे काम किया सरकार के द्वारा तो इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेते है सभी भारतीय हिंदू, सिक्ख,बौद्ध,जैन बाकी मुस्लिम/ईसाई छोड़कर कुछ हद तक ईसाई धर्म के लोग मान भी जाते हैं लेकिन मुस्लिम धर्म के लोग तो बिल्कुल भी नही मानते अपने धर्म के हवाला देकर सभी भारतीय कानून कायदा का निर्वहन नही करते, लेकिन UCC कानून में इन मुस्लिमो को लाना देश में अनिवार्य है, क्योकि इस UCC से मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलेगा और मुस्लिम मर्द अपने धर्म की हवाला देकर इनके साथ अन्याय नहीं कर सकता।

विदेशी भूमि में जाकर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी बोलते हैं, देश के अल्पसंख्यक मुसलमान भारत में असुरक्षित हैं, और भारत में नफरत की राजनीति बीजेपी आर एस एस कर रही हैं, और भारत के कुछ मुसलमान भी अपने आप को असुरक्षित बताते है और कुछ विदेशी पत्रकार व विदेशी नेता भी इस बात पर अपना समर्थन देते है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री UCC भारत में लाने पर जोर दे रहे है ताकि देश के सभी धर्मो को समान अधिकार मिल सके एक राष्ट्र एक कानून के तहत देश में एकता बना रहे तो अब इस एकता को लेकर इंडियन मुस्लिम लाॅ बोर्ड क्यों पीछे हट रहे है और राहुल गाँधी जी सामने क्यों नहीं आ रहे है, जबकि नफरत को हटाकर प्यार को ला रहे है राहुल गाँधी जी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ताकि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी भी खुश और भारत के मुसलमान भी खुश तो अब क्यों मना कर रहे है इंडियन मुस्लिम लाॅ बोर्ड अब राहुल गाँधी जी को भारत के मुसलमानो को समझाना चाहिए और प्यार वाले UCC कानून के बारे में विस्तार से बताना चाहिए।

पीएम नरेंद्र मोदी को बार बार विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा बोले जा रहे थे की पीएम मोदी देश में नफरत की बात करते हैं पीएम मोदी हिंदुओ के पक्ष में बात करते हैं, पीएम मोदी जुमलेबाज है पीएम मोदी देश में महंगाई व देश में बेरोजगारो पर कभी भी बात नहीं करते जबकि पीएम मोदी खुलकर बात कर रहे देश में आज आप देख लीजिए जहाँ बीजेपी शाषित राज्य है वहाँ पेट्रोल डीजल का क्या दाम है और अन्य विपक्षी दलों के राज्यों में पेट्रोल डीजल की क्या दाम है खुद देशवासीयो को आंकलन करनी चाहिए तब इन विपक्षी दलों के नेताओं के बातो का समर्थन करनी चाहिए केंद्र सरकार तो देश के सभी राज्यों को सब्सिडी दे रहे है और राज्य उन सब्सिडी के उपर वेट टैक्स लगाकर अपने राज्यों के लोगों को महंगे दामों पर बेच रहे है उसमे केंद्र सरकार पीएम मोदी सरकार की क्या गलती अब आप देश वासी बोलेंगे पीएम मोदी सरकार के समय काल में महंगाई है तो मै क्या कर सकता हूँ इन गुमराह करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं को आप देश वासी ही जवाब दे सकते है। 

वैसा ही युवा बेरोजगार को विपक्षी राज्य रोजगार नहीं दे रहा है तो मैं क्या कर सकता हूँ, जिस राज्य में मेरे बीजेपी की सरकार है वहा के युवाओ को रोजगार मिल रहा सरकारी व प्राइवेट फर्म के माध्यम से इसलिए 2014 लोकसभा में मै बोला था देश के हर युवाओ को रोजगार दूँगा लेकिन आप देशवासी बीजेपी को छोड़ इन विपक्षी दलों को देश के बहुत से राज्यों में सत्ता स्थापित करवा दी तो मै कैसा रोजगार मुहैय्या करवा सकता हूँ इसलिए मुझे इन विपक्षी दलों के नेता पीएम मोदी जुमलेबाज है बोलते रहते है, जबकि मुझे पुरा विश्वास था आप देशवासीयो से की मै 2014 से 2023 तक भारत के हर राज्यों में बीजेपी की सरकार बनाकर डबल इंजन की सरकार से देश की जनता जनार्दन से जो वादा किया हूँ उनको मैं पुरा करूँगा लेकिन मुझे केंद्र में मजबूत किया आप देशवासी लेकिन देश के राज्यों में बीजेपी को मजबूत नहीं किया जिसके कारण ये बेरोजगारी व महंगाई की मार पुरा देश आज झेल रही है।

पीएम मोदी ने कहा मेरा बहुत से देश हित ख्वाब अभी देश में पुरा नही हो पाई जिसका मुझे बहुत ही दुख होता है, लेकिन मै देश को मजबूत करने के लिए हर संभव पूर्ण ईमानदारी के साथ लगा हूँ देश विदेश सभी जगह लेकिन आप देश के लोकतंत्र के पूर्ण समर्थन के बिना ये राष्ट्र निर्माण व राष्ट्र को मजबूत कैसे बनाई जा सकती है, मेरे नियम और नियत पूर्ण रूप से देश को समर्पित है लेकिन आप देशवासी को भी समर्पित होना होगा संपूर्ण राष्ट्र निर्माण के विकास के लिए और अपने दिल से वोट देवे बीजेपी को और केंद्र और राज्य को मजबूत सरकार सत्ता देवे तो फिर देखना ये आपका नरेंद्र मोदी देश को किस ऊचाई पर ले जाती हैं देश विदेश में भारत की परचम लहराया जाएगा जैसे अभी अमेरिका में भारत के तिरंगा पुरा अमेरिका के गली गली में लगा था वैसा पुरा विश्व के गली गली में लहराए जायेंगे और हम शांति दूत के साथ साथ विकास शील भारत के नाम से पुरा विश्व में ख्याति प्राप्त कर लेंगे इसलिए आप देशवासी से मै एक ही विनती करता हूँ बार बार भारत में मजबूत सरकार बनाइए ईमानदार सरकार चुनिए जो सम्पूर्ण राष्ट्र के निर्माण के लिए समर्पित है।