बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक व उसके दो साथियों पर तलवार व धारियों से किया हमला, एक युवक घायल

बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक व उसके दो साथियों पर तलवार व धारियों से किया हमला, एक युवक घायल

भीलवाड़ा। शहर के पांसल के निकट मौसी से मिलकर गांधीनगर लौट रहे युवक व उसके दो साथियों पर दो चौपहिया वाहनों से आये लोगों ने तलवार व धारियों से हमला कर दिया। इनमें से एक युवक के हाथ में गंभीर चोट आई, जिसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाबू गुर्जर ने बताया की शनिमहाराज मंदिर के पास गांधीनगर में रहने वाला मुकुल गुर्जर रविवार को अपने दो दोस्तों  के साथ पांसल में अपनी मौसी से मिलने गया था। ये तीनों लोग अपने घर गांधीनगर लौट रहे थे। इसी दौरान पांसल के पास बालाजी मंदिर के नजदीक बोलेरो और ब्रेजा गाड़ी से आये लोगों ने इन युवकों को रोक लिया। दोनों वाहनों से आये तलवार व धारियों से मुकुल पर तलवार से वार किया। यह वार मुकुल के  हाथ पर लगा, जिससे हाथ जख्मी हो गया। वहीं मुकुल के दोनों दोस्तों के साथ भी मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आई। मुकुल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उसके हाथ का ऑपरेशन किया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।