हेडमास्टर के खिलाफ दर्ज हुआ यौन शोषण का केस: स्कूली छात्रा को Kiss कर रहा था प्रिंसिपल.... छात्रा को Kiss करते हेडमास्टर का वीडियो वायरल.... POCSO एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस.... छात्रा को KISS करने पर मचा बवाल.......

हेडमास्टर के खिलाफ दर्ज हुआ यौन शोषण का केस: स्कूली छात्रा को Kiss कर रहा था प्रिंसिपल.... छात्रा को Kiss करते हेडमास्टर का वीडियो वायरल.... POCSO एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस.... छात्रा को KISS करने पर मचा बवाल.......

...

डेस्क। कर्नाटक के मैसूर में प्रिंसिपल स्कूली छात्रा को Kiss कर रहा था। POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ हैं। स्कूल में छात्रा को किस करते हेडमास्टर का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हेडमास्टर पर कार्रवाई की गई है। हेडमास्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामला मैसूर जिले के एच डी कोट टाउन का है। अपने चैंबर में लड़की को किस कर रहे हेडमास्टर का वीडियो वायरल होने पर कई लोगों ने इसकी आलोचना की है और अपना गुस्सा जाहिर किया है। वीडियो सामने आने के बाद गांव वालों और छात्रों ने आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की। 

शिकायत के आधार पर BEO ने प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की मांग की। मामले पर एच डी कोट थाना पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है और शिकायत की पुष्टि कर रहे हैं। आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा। वीडियो कुछ छात्रों ने एक खिड़की के पास खड़े होकर रिकॉर्ड किया था। जब हेडमास्टर को ऐसा लगा कि उनके इस कृत्य को रिकॉर्ड किया जा रहा है तब वो खिड़की के पास आ गए और छात्रा उनके चैंबर से निकल गई।