भीलवाड़ा में फ़िल्मी अंदाज में चली गोलियां, भय का माहौल

भीलवाड़ा में फ़िल्मी अंदाज में चली गोलियां, भय का माहौल
-वारदात में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी: एएसपी मैत्रीय

-जमीनी या सट्टे के पैसों को लेकर हो सकता है विवाद

-किसान वाटिका के बाहर अंधाधुंध फायरिंग 

(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक वाटिका पर रविवार देर रात फ़िल्मी अंदाज में गोलियां चली है, फायरिंग से क्षेत्र में दहशत है, अस्पष्ट सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात को  प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित किसान वाटिका के बाहर निजी कारो में सवार होकर आए कुछ लोगो ने अंधाधुंध फायरिंग कर शहर में बना शांति का वातावरण खराब करने की कोशिश की, भीलवाडा शहर में अचानक हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी से पूरे क्षेत्र में दहशत है, बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग की वारदात हुई है, फायर करने वाले वारदात कर मौके से निजी कारो में फरार हो गए। पुलिस मामले कि जांच में जुटी है, संभावित ठिकानों पर दबिशें जारी है। ★विदित रहे कि पिछले कुछ समय से भीलवाड़ा शहर में ऐसी गंभीर घटनाओं का प्रचलन बढ़ गया है आखिर क्या है इसकी वजह????


इनका कहना है

रविवार रात करीब 10:30 बजे सूचना मिली थी की प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित किसान वाटिका के बाहर फायरिंग हुई है, मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करी तो पता चला की कुछ लोग निजी कारो में सवार होकर वाटिका के बाहर आए थे, सीसीटीवी में यह वारदात कैद हुई है, जिनमें से कुछ के हाथों में हथियार तो कुछ के हाथों में तलवारें थी, मौके से तीन खाली खोल मिले है, वारदात में लिप्त कुछ लोगो की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की गई है, उनकी धरपकड़ पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी, टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। 

ज्येष्ठा मैत्रीय आईपीएस एएसपी भीलवाड़ा