CG- VIP के जाम में फंसे पूर्व मंत्री VIDEO: हाईवे जाम पर फूटा बृजमोहन का गुस्सा… सड़क पर उतरकर पुलिस को लगाई फटकार.... बोले, 'मैं भी गृह मंत्री रहा हूं, क्या तमाशा लगाए हो, CM साहब जब आएंगे तो रोक लेना'.... समर्थकों के साथ खुलवाया रास्ता.... देखिए VIDEO......




...
दुर्ग। वीआईपी आगमन को लेकर देर शाम नेशनल हाईवे को रोका गया। कुम्हारी से लेकर सुपेला तक ट्रैफिक पूरी तरह से जाम रहा। वीआईपी आगमन के चलते शुक्रवार शाम रायपुर-नागपुर हाईवे जाम करना काफी महंगा पड़ा। इस जाम में पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी सिरसा चौक में फंसे रहे। इस दौरान अपनी कार से उतर कर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसरों से पूछा कि वीआईपी कितनी देर में आ रहे हैं इस बात का जवाब पुलिस प्रशासन नहीं दे सका उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमें पता नहीं कि वीआईपी कब यहां से गुजरेंगे।
इस बात से नाराज बृजमोहन अग्रवाल ने उनसे कहा कि बिना पूर्व सूचना के घंटों अनावश्यक ट्रैफिक जाम रखकर जनता को परेशान करना उचित नहीं है। देखिए एम्बुलेंस भी यहा जाम में फंसी है। यह कह कर उन्होंने फौरन ही ट्रैफिक जाम खुलवाया इस दौरान जाम में फंसी जनता ने राहत की सांस लो बृजमोहन अग्रवाल को धन्यवाद दिया और आभार जताया। यह घटनाक्रम देख कांग्रेसियों ने बृजमोहन अग्रवाल पर एक तरह से हमला बोल दिया, उन से उलझने की कोशिश करने लगे।
यह घटनाक्रम की सूचना मिलते ही भाजपा के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और कांग्रेसियों का प्रतिकार किया। इस संबंध में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अपनी राजनीतिक रैली के लिए नेशनल हाईवे जाम कर जनता को परेशान करना उचित नही था बस इसी बात का हमने विरोध किया है।
देखिए वीडियो
️