दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के शासन में निजी, ऑटो, कार और बस देश के अन्य राज्यों के यात्रियों को लूट रही हैं और सरकारी अनुशासन का कोई नामो निशान नहीं, लेकिन ऐसा क्यों?...

Under the rule of CM Arvind Kejriwal in Delhi, private,

दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के शासन में निजी, ऑटो, कार और बस देश के अन्य राज्यों के यात्रियों को लूट रही हैं और सरकारी अनुशासन का कोई नामो निशान नहीं, लेकिन ऐसा क्यों?...
दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के शासन में निजी, ऑटो, कार और बस देश के अन्य राज्यों के यात्रियों को लूट रही हैं और सरकारी अनुशासन का कोई नामो निशान नहीं, लेकिन ऐसा क्यों?...

NBL, 13/07/2022, Lokeshwer Prasad Verma, Under the rule of CM Arvind Kejriwal in Delhi, private, auto, car and bus are looting the people of other states of the country and there is no trace of government discipline, but why?

दिल्ली के किसी भी कोने में आप चले जाएं, बस आप अन्य राज्य के नये व्यक्ति दिख जाओ, तो वहाँ के कुछ लालची लोग आपको लूटना व बेवकुफ बनाना शुरु कर देंगें, यही सीएम केजरीवाल की दिल्ली में सत्ता की राजनीति है, अब दिल्ली में वो कहावत चली गई, दिल्ली दिल वालों की है, पढ़े विस्तार से... 

उदाहरण के तौर पर आप दिल्ली से सटे अन्य राज्य के लिए, कार या बस पकड़ लिया, जो वहा की सरकारी सुविधा से अंजान है, तो समझ लो आप लूट गए, वह भी खुलेआम, वह भी सरकारी बस स्टैंड के पास, जहाँ 10 रुपये लगना है वहाँ आपको 100 रुपये का चुना लगना तय है,और आप समय पर अपने गंत्वय स्थान तक पहुँच भी नहीं पाएंगे ऐसा है आज दिल्ली का हाल, वह भी झुण्ड बनाकर सरकारी बस स्टैंड के कैंपस के अंदर घूमते रहते हैं, और आप सरकारी बस वाहन तक पहुँचने से पहले प्राइवेट वाहन वाले ठगी पहुँच जाते हैं, और आप धोखे से पूछ लिया भाई साहब हमें यहाँ जाना है आप बताइये कौन सा नब्बर मे वाहन खड़ी है, तो बड़े प्रेम से बोलेंगे चलो हम वहाँ जाने वाले वाहन बताते हैं, और आपके पहुँचते ही प्राइवेट वाहन की टिकट दे दी जाती है, और आपको लूट ली जाती है, ये है सीएम केजरीवाल का दिल्ली का हाल, जो ये सीएम केजरीवाल बोलते है, मै देश का तस्वीर बदल दूंगा, बस आप दिल्ली जाकर देख लीजिए, आपको को कितना फायदे व नुकशान हुआ तब आप उनके कथनी व करनी पर विश्वास करना.

सबसे ज्यादा हिंदू भाई, बहन को ठगा जा रहा है, दिल्ली के अंदर, आप को सत्य घटना देखना है तो आप सरकारी महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय कश्मीरी गेट बस अड्डा चले जाएं आपको हकीकत पता चल जाएगा, की सीएम केजरीवाल दिल्ली को कैसे बना के रखा है , आप बस बोल दीजिये हमें हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादूँन जाना है. 

फिर आपको कैसे लूटता है वहाँ के प्राइवेट वाहन गिरोह आपको खुद पता चल ही जायेंगे। और ज्यादातर इस मामले में कुछ मुस्लिम धर्म के लोग हिंदू धर्म के लोगों के आस्था का फ़ायदा उठा रहे हैं, पूरे दादागिरी व खुलेआम लूट के साथ, और बाहरी राज्य के लोग इस कष्ट को झेल भी रहे है, ये परमसत्य है, दिल्ली आप पार्टि सीएम केजरीवाल साहब, जरा दिल्ली के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों के ऊपर भी ध्यान दीजिये, और ये लूट पाट के संकट से बचाइये।ऐसा बहुत से प्राइवेट ट्रेवल्स है, जो दिल्ली में लूट रहे हैं, अन्य राज्यों से आने जाने यात्रियों को, 

यहाँ तक इन प्राइवेट ट्रेवल्स वाले लोग टिकट तो देते है, लेकिन कुछ समय के लिए फिर यात्रियों से टिकट माँग लिये जाते हैं, फिर वाहन मे बैठा देते है, फिर यात्रियों को पुनः टिकट वापस ही नहीं करते बिना टिकट के यात्री उस वाहन में सफर करते हैं, और उस वाहन में जरूरत से ज्यादा सवारी बैठाते है, जो बहुत ही चिंता का विषय है, जिसे दिल्ली सरकार को अपने संज्ञान में लेना चाहिए, और दिल्ली प्राइवेट ट्रेवल्स के लिए नियम व कानून बनाना चाहिए जो यात्रियों को कष्ट ना हो और हँसी खुशी से और सुरक्षित अपने स्थान पर पहुँच सके।