CG- पति-पत्नी की मौत: जवान ने खुद को मारी गोली.... फिर पत्नी ने भी लगा ली फांसी.... फोन पर बात कर रहे थे दोनों.... फिर जो हुआ.... तीन महीने पहले हुई थी शादी.... एक साथ किया गया अंतिम संस्कार.... क्षेत्र में फैली सनसनी.......
husband shot himself wife also committed suicide by hanging both were talking on the phone




...
Bilaspur News: बिलासपुर में पत्नी (Wife) के फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide by hanging) कर ली। CRPF जवान ने गोली मारकर खुदकुशी (suicide by shooting) कर ली। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में (family in shock) है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पत्नी फांसी पर झूल गई (wife hanged herself)। जगत ने भी खुद को गोली (shot himself) मारकर आत्महत्या कर ली। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र (Pachpedi police station area) का है। बिलासपुर के रहने वाले एक सीआरपीएफ जवान (CRPF jawan) ने गढ़चिरौली (Gadchiroli) में खुद को गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली।
घटना के वक्त वह अपनी पत्नी से फोन पर बात (talking on the phone) कर रहा था। इसी दौरान उसने खुद को गोली मार ली। इधर, गोली की आवाज सुनकर पत्नी ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कुकुर्दीकेरा निवासी चंद्रभूषण जगत(25) सीआरपीएफ 113वीं बटालियन गढ़चिरौली में आरक्षक के रूप में पदस्थ था। तीन महीने पहले ही उसकी सरकंडा के लोधीपारा निवासी यामिनी जगत(22) से शादी हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों साथ में रहे। फिर चंद्रभूषण अपनी ड्यूटी पर गढ़चिरौली लौट गया था। पति-पत्नी के बीच मौत का अंतराल 2 से 5 मिनट के बीच का है। (husband shot himself, wife also committed suicide by hanging)
पचपेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि हमने गढ़चिरौली में सीआरपीएफ के अधिकारियों से बातचीत की है। अधिकारियों ने बताया कि जवान की मौत सुबह 8 बजकर 5 से 8 मिनट के बीच हुई है। जबकि उसकी पत्नी की मौत 8 बजकर 10 मिनट से लेकर 15 मिनट के बीच हुई है। ऐसे में आशंका है कि दोनों पति-पत्नी फोन से बात कर रहे थे और इसी दौरान दोनों ने आत्महत्या की है। मौत के बाद पीएम के लिए शव को लाया गया। सीआरपीएफ के जवान शनिवार सुबह जवान का शव लेकर उसके पैतृक गांव पहुंचे।
जिसके बाद शनिवार को ही दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार (funeral of both) किया गया। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। जवान के माता-पिता खेत गए हुए थे। वहीं उसका भाई प्रवीण छोटी बहन को स्कूल छोड़ने के लिए गया था। जब प्रवीण वापस घर लौटा तो यामिनी फंदे से लटकी (was hanging) थी। उसने अपने माता-पिता को इस बात की जानकारी दी। उसने अपने भाई को फोन लगाया तो कोई ने जवाब नहीं दिया। कुछ देर बाद सीआरपीएफ (CRPF) के अधिकारियों (officers) ने प्रवीण को उसके भाई के सुसाइड करने की सूचना दी।