काम की बात: 1 नवंबर से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव.... 1 नवंबर से बदल जाएंगे LPG, WhatsApp, पेंशनर्स से जुड़े कई नियम.... आज से बदल जाएंगे बैंकों के नियम-ट्रेनों की टाइमिंग और बहुत कुछ.... आपकी जेब पर पड़ेगा असर......

काम की बात: 1 नवंबर से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव.... 1 नवंबर से बदल जाएंगे LPG, WhatsApp, पेंशनर्स से जुड़े कई नियम.... आज से बदल जाएंगे बैंकों के नियम-ट्रेनों की टाइमिंग और बहुत कुछ.... आपकी जेब पर पड़ेगा असर......

डेस्क। एक तरफ जहां आसमान छू रही महंगाई से लोग काफी परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ अगले महीने यानी नवंबर की पहली तारीख से देशभर में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों के बारे में सभी का जानना बेहद जरूरी इसलिए भी है क्योंकि इसका सीधा असर आपकी जेब और जीवन पर पड़ सकती है। दरअसल 1 नवंबर को होने वाले बदलावों में बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने का चार्ज, रेलवे के टाइम टेबल में बदलाव और गैस सिलेंडर बुकिंग जैसे रोजमर्रा की चीजें शामिल हैं। 1 नवंबर से आने वाले नए नियम में अब बैंकों को अपना पैसा जमा करने और निकालने पर चार्ज देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने इसकी शुरुआत की है। BOB के अनुसार अगले महीने से निर्धारित लिमिट से ज्यादा बैंकिंग करने पर लोगों का अलग से शुल्क लगेगा। इसके अलावा 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 रुपये चुकाने होंगे। 

नए नियम के अनुसार सेविंग अकाउंट में तीन पार पैसे डिपोजिट करना मुफ्त होगा लेकिन अगर अकाउंटहोल्डर एक महीने के अंदर तीन बार से ज्यादा बार पैसे डिपोजिट करता है तो उसे हर बार 40 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं जनधन खाताधारकों को इसमें कुछ राहत मिली है, उन्हें तीन बार से ज्यादा बार जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, इसके बदले निकासी पर 100 रुपये देने होंगे।

गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए ओटीपी होगा जरूरी

1 नवंबर से गैस सिलेंडर को घर तक पहुंचाने के पूरे प्रोसेस में बदलाव किया जाएगा। नए नियम के अनुसार गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। बिना OTP के किसी तरह की बुंकिंग नहीं हो पाएगी। वहीं सिलेंडर घर पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय को यह OTP बताने के बाद ही ग्राहक सिलेंडर ले सकेंगे। बता दें कि नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी के तहत गलत पता और मोबाइल नंबर देने वाले ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ सकती है इसलिए कंपनियों ने पहले ही सभी ग्राहकों को अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने की सलाह दी है। ताकि उन्हें सिलेंडर की डिलीवरी लेने में किसी तरह की दिक्कत न हो। हालांकि यह नियम कमर्शियल (LPG) सिलेंडर पर लागू नहीं होगा।

ट्रेनों के टाइम टेबल बदलाव

नए महीने की शुरुआत के साथ ही भारतीय रेलवे देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने जा रहा है। दरअसल ये बदलाव पहले से ही तय कर लिए गए थे। इससे पहले टाइम टेवल 1 अक्टूबर को बदलने वाला था लेकिन किसी कारणवश इसे आगे बढ़ाकर 1 नवंबर कर दिया गया। अगली महीने की शुरुआत से ट्रेन का नया टाइम टेबल लागू किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस बदलाव में 13 हजार पैसेंजर ट्रेन और 7 हजार मालगाड़ी शामिल किया गया है। इसके अलावा देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय बदला जाएगा।

पेंशनभोगियों के लिए SBI शुरू कर रहा विशेष सुविधा

1 नवंबर से SBI अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत कर रहा है। जिसके बाद पेंशनर्स को जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना होगा। बैंक की तरफ से ट्वीटर पर दी गई जानकारी के अनुसार कोई भी पेंशनभोगी 1 नवंबर से वीडियो काॅल के जरिए अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेगा।

1 नवंबर से इन मोबाइल्स में बंद हो जाएगा WhatsApp 

नवंबर की पहली तारीख से कई फोन में वाॅट्सएप बंद हो जाएगा। इसकी बडी वजह उन फोन में वाॅट्सएप का सपोर्ट ना करना। बता दें कि, 1 नवंबर 2021 के बाद से वॉट्सएप केवल उन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जो Android 4.1 (या उससे ज्यादा), iOS 10 (या उससे ज्यादा), KaiOS 2.5.0 (या उससे ज्यादा) पर काम करेंगे। 

दिवाली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन 

दिवाली और छठ पूजा की वजह से बड़ी संख्या में लोग शहरों से अपने गांव को वापस जाते हैं। जिसकी वजह से अमूमन ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है। इसी की ध्यान में रखते हुए 1 नवंबर से भारतीय रेलवे छठ और दिवाली पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।