मंशापुण महादेव मंदिर में चॉकलेट व बिस्किट का किया विशेष श्रृंगार

मंशापुण महादेव मंदिर में चॉकलेट व बिस्किट का किया विशेष श्रृंगार
मंशापुण महादेव मंदिर में चॉकलेट व बिस्किट का किया विशेष श्रृंगार

भीलवाड़ा। श्री 1008 खाखरे वाले देवता सेवा समिति सांगानेर क्षेत्र में स्थित मंशापुण महादेव में पूरे श्रावण माह में विशेष श्रृंगार किया जा रहा हैं, पुजारी श्याम लाल ने बताया कि, मंदिर समिति के श्रद्धालुओं द्वारा श्रावण के दूसरे सोमवार पर अन्य प्रकार की चॉकलेट-बिस्किट का विशेष श्रृंगार किया गया, पंडित नर हरि, मनोज सोनी, सतीश सोनी, सुमित मेलवानी, हरि ओम का विशेष सहयोग पूरे श्रावण माह में रहता है।