श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर में हुआ सहस्त्र धारा अभिषेक

श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर में हुआ सहस्त्र धारा अभिषेक
श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर में हुआ सहस्त्र धारा अभिषेक

भीलवाड़ा। श्री हरी सेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा (राजस्थान) में चल रहे श्रावण मास में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में हरसिध्देश्वर महादेव मंदिर में नित्य रूद्राभिषेक एवं हवन पं सत्यनारायण शर्मा, पं मनमोहन शर्मा, पं प्रशांत जोशी तीन वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा संपादित हो रहे हैं,  सोम प्रदोष के उपलक्ष मे सहस्त्र धारा अभिषेक व हवन बड़ी धूमधाम से हुआ और बाबा महाकाल का श्रृंगार करके महा आरती हुई। सर्व मंगल एवं जन कल्याण की प्रार्थना की गई। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने जानकारी देते हुए बताया की आश्रम में सम्पूर्ण सावन के माह में भोलेनाथ का प्रतिदिन विशेष अभिषेक एवं उसके पश्चात् हवन पूजन किया जाता है, नित्य भांति-भांति के आकर्षक एवं मनोहर श्रृंगार भगवान शिव के हो रहे हैं। आज सोम प्रदोष होने के कारण विशेष योग बना जिस के चलते सहस्त्र धारा अभिषेक किया गया, इस आयोजन में स्वामी जी के साथ संत अरविंद मुनि जी , संत मायाराम, सन्त राजाराम संत गोबिंद राम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, मिहिर, सिद्धार्थ एवं कुणाल, सचिव हेमंत वच्छनी, अंबालाल नानकानी,  हीरालाल गुरनानी, गोपाल नानकानी, एसटीसी विद्यालय के ईश्वर आसनानी, प्राचार्य कैलाश शर्मा सहित स्टाफ विद्यार्थीगण के साथ आश्रम में जयपुर से आए भक्त प्रकाश थावानी, नीतू थावानी, धीरेन थावानी, वीरेन थावानी, बड़ौदा से लाल मूलचंदानी, भीलवाड़ा के अशोक मूंदड़ा, बद्री लाल सोमानी, केदार लोघार, राजेंद्र गंधोरिया, राजू माली आदि उपस्थित रहे।