CG कोरोना BIG ब्रेकिंग: नए मरीजों का आंकड़ा 30 के नीचे.... इन 14 जिलों में आज एक भी मरीज नहीं….आज मिले इतने नए मरीज और आज हुई इतनी मौतें.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत…….

CG कोरोना BIG ब्रेकिंग: नए मरीजों का आंकड़ा 30 के नीचे.... इन 14 जिलों में आज एक भी मरीज नहीं….आज मिले इतने नए मरीज और आज हुई इतनी मौतें.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत…….

रायपुर 17 सितंबर 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने लगा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 26 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 346 हो गए हैं।

 


आज 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 31 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

 

 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 1, राजनांदगांव 1, बालोद 0, बेमेतरा 0, कबीरधाम 0, रायपुर 0, धमतरी 0, बलौदाबाजार 1, महासमुंद 3, गरियाबंद 1, बिलासपुर 2, रायगढ़ 0, कोरबा 3, जांजगीर-चांपा 2, मुंगेली 0, जीपीएम 0, सरगुजा 0, कोरिया 4, सूरजपुर 0, बलरामपुर 0, जशपुर 1, बस्तर 1, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 2, सुकमा 0, कांकेर 1, नारायणपुर 0, बीजापुर 3 और अन्य राज्य से 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

कोरोना से आज कुल 01 मौतें हुई है। 

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1005014 मरीज मिले हैं। जिसमें से 991108 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 346 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13560 मौतें हो चुकी हैं।

 


छत्तीसगढ़ में आज 22 हजार 544 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.12 प्रतिशत

 

आज 17 सितम्बर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.12 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 22 हजार 544 सैंपलों की जांच में से 26 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 

प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में मिला द्वितीय पुरस्कार, जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, दोनों ही श्रेणी में मिला द्वितीय पुरस्कार

 

रोगी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया द्वारा प्रदेश में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के क्रियान्वयन में जिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, दोनों ही श्रेणी में वर्ष 2018-19 से 2020-21 के बीच प्रदेश के अस्पतालों के हुए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के क्रियान्वन में पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत राज्य के अस्पतालों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के नियमित प्रशिक्षण के बाद संस्था का आंतरिक तथा राज्य स्तरीय मूल्यांकन, सेवा प्रदाय ऑडिट तथा पेशेंट संतुष्टि सर्वे की प्रक्रिया की जाती है। भारत सरकार के विशेषज्ञों की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के चिन्हांकित अस्पतालों का ओपीडी, आईपीडी, लेबोरेटरी, प्रसव कक्ष, आपातकाल सेवा, रेडियोलॉजी, फार्मेसी व स्टोर, जनरल एडमिन, ऑपरेशन थियेटर एवं एनबीएसयू जैसे मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

 

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्ड (NQAS) कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2018-19 से वर्ष 2020-21 तक छत्तीसगढ़ के कुल 28 अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें 7 जिला अस्पताल, 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किये जाने पर गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है जो पूरे देश में सर्वाधिक में से एक है।