Couple Love Video : लड़की को समुद्र किनारे प्रपोज कर रहा था शख्स, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने- देखें वीडियो...
Couple Love Video: The man was proposing the girl on the beach, but something like this happened, he had to pay to take it- watch video... Couple Love Video : लड़की को समुद्र किनारे प्रपोज कर रहा था शख्स, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने- देखें वीडियो...




Couple Love Video :
नया भारत डेस्क : जब दिल की बात कहने की बारी आती है तो पार्टनर उस पल को भी बहुत स्पेशल बनाने में जुट जाता है. मगर कई बार कुछ स्पेशल करने की कोशिश में ऐसा कुछ होता है कि जिसे शायद ही भुलाया जा सकता हो. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जब शख्स ने लड़की को शादी के लिए प्रपोज करने का यूनिक प्लान बनाया. (Couple Love Video)
प्रपोज करने ही वाला था शख्स…
इसके लिए वो लड़की को सबसे पहले समुद्र किनारे बने वुड ब्रिज पर ले गया. मालूम होता है कि यहां दोनों बात करने लगे, मगर लड़की को अभी तक अंदाजा नहीं हुआ कि शख्स उसे शादी के लिए प्रपोज करने वाला है. इधर लड़की समुद्र के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाती है कि तभी शख्स प्रपोज करने के लिए स्टाइल में बैठ गया. अब लड़की ने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वो समझ चुकी थी कि उसका प्रेमी शादी के लिए प्रपोज करने वाला है, जिसका उसे बेसब्री से इंतजार था. (Couple Love Video)
तभी लग गया सदमा
फ्रेम में सबकुछ बहुत खूबसूरत नजर आता है. शख्स बॉक्स से रिंग निकाल रहा है और लड़की ठीक सामने खड़ी है. मगर तभी ऐसा कुछ हुआ कि शख्स ही सदमे में चला गया. दरअसल जैसे ही उसने रिंग बाहर निकाली वो हाथ से छूटकर ब्रिज की दरारों में होते हुए पानी में गिर गई. शख्स और उसकी प्रेमिका ने रिंग को नीचे गिरने से बचाने की बहुत कोशिश की मगर कोई फायदा नहीं हुआ. (Couple Love Video)
यहां देखें वीडियो-