Fight Viral News: महिला ने शख्स को उठाकर पटका, फिर जो पीटा, नज़ारा देख लोगों के भी उड़ गये होश- देखें विडियो...
Fight Viral News: The woman picked up the man and threw him, then beat him, people were shocked after seeing the scene - watch video... Fight Viral News: महिला ने शख्स को उठाकर पटका, फिर जो पीटा, नज़ारा देख लोगों के भी उड़ गये होश- देखें विडियो...




Fight Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी-विवाह से लेकर डांस और फाइट से जुड़े वीडियो भी आए दिन वायरल होते हैं. अभी मारपीट से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चूड़ी की दुकान पर एक महिला अचानक भड़क जाती है और सामने वाले को पीटना शुरू कर देती है. दोनों में ऐसी पटका-पटकी होती है जिसे देखने के बाद हर कोई हिल गया. मौके पर मौजूद लोग लड़ाई छुड़ाने के बजाय हंसने में बिजी रहे. (Fight Viral News)
महिला ने शख्स को पीटा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह चूड़ी की दुकान पर एक महिला नजर आ रही है. एकाएक वो सामने वाले शख्स पर भड़ जाती है और उसे भिड़ जाती है. देखते ही देखते वो दुकान के सामने उसे गिरा-गिराकर पीटना शुरू कर देती है. शख्स कुछ कर पाता इससे पहले महिला ने ही उस पर घूंसे बरसाना शुरू कर दिया. एक बार ऐसा भी आया जब शख्स उठा और बचने की कोशिश की मगर महिला ने उसे फिर से पटक दिया. इस लड़ाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी इस नजारे को कैमरे में कैद करने लगे. (Fight Viral News)
एक्स पर देखें वीडियो-
WWE kinda kalesh b/w a Couple in Public
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 21, 2024
pic.twitter.com/xLs6Kq7p5d