Viral Video: रस्सी की मदद से धरती फाड़कर बाहर आया एक युवक, अचानक इस नजारे को देख फटी की फटी रह गई सब की आँखे, देखे पूरा वीडियो...
Viral Video: A young man came out tearing the earth with the help of a rope, suddenly seeing this sight, everyone's eyes were torn, watch the full video... Viral Video: रस्सी की मदद से धरती फाड़कर बाहर आया एक युवक, अचानक इस नजारे को देख फटी की फटी रह गई सब की आँखे, देखे पूरा वीडियो...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क : आज के दौरान में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो किसी को भी रातोंरात फर्श से अर्श पर पहुंचा दे और किसी को भी लोगों की आंखों का तारा बना दे. अभी एक ऐसे ही शख्स का वीडियो इंटरनेट पर हर तरफ छाया है, इस वायरल वीडियो में आपको चारों ओर खुला मैदान नजर आएगा. तभी कैमरे का फोकस एक जगह पर टिक जाता है. अगले ही सेकेंड नजर आता है कि एक शख्स धरती को फाड़कर उसमें से बाहर आता है. उसने हाथों में रस्सी पकड़ी हुई है और उसे ही पकड़कर वो बाहर आता है. अचानक से दिखे इस नजारे पर हर कोई दंग रह गया.
यहां देखिए वीडियो :