Emotional Viral Video : जूता पॉलिस करने वाले को शख्स ने दिया ऐसा सरप्राइज, नजारा देख आप भी हो जायेंगे भावुक, देखें विडियो...
Emotional Viral Video: The person gave such a surprise to the shoe polisher, you will also get emotional after seeing the scene, watch the video... Emotional Viral Video : जूता पॉलिस करने वाले को शख्स ने दिया ऐसा सरप्राइज, नजारा देख आप भी हो जायेंगे भावुक, देखें विडियो...




Emotional Viral Video :
नया भारत डेस्क : आज के समय में ऐसे लोगों की बहुत कमी है, जो दूसरों के प्रति इंसानियत दिखाते हैं और जरूरत के समय उनकी मदद करते हैं बल्कि आजकल तो लोग किसी की मदद करने के बजाय दूर ही भागने लगते हैं या फिर मदद मांगने वाले को भगाने लगते हैं, लेकिन जो दिल के अच्छे होते हैं, वो हर हाल में उस इंसान की मदद जरूर करते हैं. फिलहाल इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग खुश भी हो रहे हैं और उन्हें गुस्सा भी आ रहा है. (Emotional Viral Video)
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स सोशल एक्सपेरिमेंट करता नजर आता है. उसके पास ढेर सारे पैसे होते हैं, लेकिन फिर भी वह पैसे न होने की बात कहकर बूट बॉलिस करने वालों से अपना जूता पॉलिस करने को कहता है, पर पैसे न होने की बात सुनकर वो उसे उसका जूता वापस कर देते थे कि वो बिना पैसे के काम नहीं करेंगे. (Emotional Viral Video)
देखिए वीडियो-
Kindness won!
— Figen (@TheFigen_) March 28, 2024
I have no money, can you shine my shoes?
An unusual experiment to identify kindness in people. pic.twitter.com/2lSmK4Yr1U