Husband Wife Viral News: पत्नी ने कहा 'मेरे बगैर कौन दबाता था तुम्हारा सिर?', पति ने दिया ऐसा जवाब...- देखें वीडियो...
Husband Wife Viral News: Wife said 'Who used to press your head without me?', Husband gave such answer...- Watch video... Husband Wife Viral News: पत्नी ने कहा 'मेरे बगैर कौन दबाता था तुम्हारा सिर?', पति ने दिया ऐसा जवाब...- देखें वीडियो...




Husband Wife Viral News:
नया भारत डेस्क : पति-पत्नी आपस में कब किस बात पर झगड़ने लगे, कभी पता नहीं चलता है. इसमें दोनों के बीच कभी-कभी तो इतनी छोटी सी बात पर झगड़ा हो जाता है कि देखकर खुद भी बहुत हंसी आती है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो पति-पत्नी से जुड़ा है. इसमें दोनों झगड़ते हुए नजर नहीं आते हैं मगर झगड़े की शुरुआत होती हुई जरूर नजर आती है. वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को भी खासा पसंद आया है और जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Husband Wife Viral News)
पति का सिर दबाने लगी पत्नी
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि पति बेड पर उदास बैठा हुआ नजर आ रहा है. देखकर ही लगता है कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. तभी पत्नी उसके पास पहुंची तो पता चला कि बेचारे के सिर में तेज दर्द है. इधर पति को परेशान देख पत्नी ने सारे काम छोड़ दिए और तुरंत सिर दबाने लगी. पत्नी बड़े प्यार से पति का सिर दबती है. हालांकि इसी बीच उसने पति से एक सवाल पूछा लिया और वही झगड़े की वजह बन गया. (Husband Wife Viral News)
सिर दबाते समय सवाल पूछ बैठी पत्नी
देख सकते हैं कि पति का सिर दबाते हुए पत्नी बड़े प्यार से पूछती है कि जब वो नहीं थी तो सिर कौन दबाता था? मानो उसे इसका बड़ा अच्छा जवाब मिलेगा. मगर पति ने जो कुछ कहा पत्नी अंदर तक हिल गई. फिर यहीं से दोनों के बीच झगड़े की शुरुआत हुई. दरअसल जवाब में पति ने कहा कि जब वो नहीं थी तब उसके सिर में दर्द ही नहीं होता था. फ्रेम के अगले हिस्से में देखेंगे कि पति के ये शब्द सुनते ही पत्नी गुस्से से लाल हो गई. (Husband Wife Viral News)
यहां देखें मजेदार वीडियो-