Chorni Ka Video: लड़की पहले ग्राहक बनकर दुकान से कंगन खरीदने पहुंची और मौका पाते कैमरे के सामने कर दी ऐसी हरकत- देखे वीडियो...
Chorni Ka Video: The girl came to buy bracelet from the shop as the first customer and got a chance to do such act in front of the camera- watch the video... Chorni Ka Video:लड़की पहले ग्राहक बनकर दुकान से कंगन खरीदने पहुंची और मौका पाते कैमरे के सामने कर दी ऐसी हरकत- देखे वीडियो...




Chorni Ka Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो चोरी की घटनाओं से जुड़े वीडियोज जरूर देखें होंगे. इनमें शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए ऐसे तरीके अपनाते हैं कि किसी को भनक तक नहीं लगती. मगर कभी-कभी ये चोर कैमरे की नजर से नहीं बच पाते. अभी एक ऐसी ही चोरनी को कैमरे में कैद गया है जो अपने काम को अंजाम देने में कामयाब तो हो गई, मगर बेचारी कैमरे से नहीं बच सकी. (Chorni Ka Video)
कैमरे में कैद हुई चोरनी
कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरनी एक अन्य महिला के साथ दुकान पर आर्टिफिशियल गहने खरीदने के लिए पहुंची. दुकान पर पहुंचते ही चोरनी ने कड़े दिखाने के लिए कहा. इधर दुकानदार भी दोनों को कड़े दिखाने लगा. मालूम होता है कि दोनों शख्स से दूसरे डिजाइन भी दिखाने के लिए कहा. इसमें काउंटर पर जैसे ही कड़े का ढेर लग गया. तभी महिला के साथ दुकान पर खड़ी चोरनी ने अपना काम को अंजाम देने का प्लान बनाया. (Chorni Ka Video)
वायरल हुआ चोरी का वीडियो