पत्नी के घर के बाहर बैनर और लाउडस्पीकर: शादी के चंद दिनों बाद छोड़कर चली गई दुल्हन, तलाक की नौबत, जानें मामला.....
Banners and loudspeakers outside wife house, divorce after a month of marriage डेस्क। एक कपल की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी के महीने भर बाद ही पति ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दायर कर दी. दोनों की मुलाकात साल 2021 में ऑनलाइन हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच अनबन हो गई जिसके चलते ली घर छोड़कर चली गईं. पति ने पत्नी के घर के बाहर एक बैनर और लाउडस्पीकर लगवा दिया है.




Banners and loudspeakers outside wife house, divorce after a month of marriage
डेस्क। एक कपल की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी के महीने भर बाद ही पति ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दायर कर दी. दोनों की मुलाकात साल 2021 में ऑनलाइन हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच अनबन हो गई जिसके चलते ली घर छोड़कर चली गईं. पति ने पत्नी के घर के बाहर एक बैनर और लाउडस्पीकर लगवा दिया है.
इसके जरिए वह शादी में खर्च किए गए पैसों को वापस देने की डिमांड कर रहा है. उसने शादी में 50 लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे. अब वह पत्नी से 16 लाख रुपये वापस मांग रहा है. हेनान प्रांत के रहने वाले 25 साल के होऊ ने ली नाम की लड़की से शादी रचाई थी. होऊ ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी. लेकिन तब उनकी अर्जी खारिज हो गई थी. इसके बाद होऊ ने फिर से अपील दायर की.
अब अगले महीने इस केस की सुनवाई होगी. होऊ का कहना है कि उन्होंने 58 लाख रुपये के करीब शादी में खर्च किए थे. लेकिन अब जब शादी टूटने वाली है तो उसे पैसे वापस किए जाएं. होऊ अपनी पत्नी ली से 16 लाख वापस देने की मांग कर रहे हैं. ली के घर के बाहर एक बैनर चस्पा करवाया है. इसमें पैसे वापस देने की बात लिखी है. इसके अलावा उन्होंने एक लाउडस्पीकर भी लगवाया है, जिससे वो अपनी मांग दोहराते हैं.
होऊ ने कहा कि उन्होंने शादी में 18 लाख रुपये अपने रिश्तेदारों से मांगे थे. बाकी की रकम उन्होंने और उनके पैरेंट्स ने जुटाई थी. शादी धूमधाम से हुई थी. इसमें ली को एक कार, नकद रुपये और कुछ गिफ्ट दिए गए थे. लेकिन हम केवल उन गहनों की वापसी चाहते हैं जो हमने उसे खरीदकर दिए थे. गहनों की कीमत 5 लाख थी और नकद दी गई राशि 11 लाख थी. इस तरह होऊ कुल 16 लाख रुपयों की वापसी चाहते हैं.