Viral Video: इंसानियत को किया शर्मसार! तेंदुए संग शख्स ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख आप भी कहेंगे- इंसान है कि जानवर...
Viral alVideo: Shame on humanity! A person did such an act with a leopard, after watching the video you will also say - a human is an animal... Viral alVideo: इंसानियत को किया शर्मसार! तेंदुए संग शख्स ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख आप भी कहेंगे- इंसान है कि जानवर...




Social media Viral Video :
शेर, बाघ, चीता और तेंदुए, ये ऐसे जानवर हैं, जिनकी गिनती धरती के सबसे खतरनाक जानवरों में होती है. इनके चंगुल में फंसा हुआ शिकार जल्दी बचकर नहीं जाता. बमुश्किल ही कभी-कभी कोई शिकार इन जंगली जानवरों को चकमा देकर या उनसे पीछा छुड़ाकर अपनी जान बचा पाते हैं लेकिन जब कोई जंगली जानवर इंसानों के एरिया में दिखता है, लोग उसे ही टॉर्चर करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. वायरल हो रहे इस वीडियो ने इंसानियत को शर्मशार करके रख दिया है. क्लिप में कुछ लोग एक चीते को घेरे हुए नजर आ रहे हैं. जबकि एक शख्स उसकी पूंछ पकड़कर उसे खींचता हुआ नजर आ रहा है. इस दृश्य को देखने के बाद कई लोगों ने कहा है कि क्या इंसानों के भीतर इंसानियत पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है?