Police Nagin Dance: मस्ती में झूमे पुलिसकर्मी, जब दारोगा बने सपेरा और नागिन बने कॉन्स्टेबल, पुलिस का ये धांसू डांस खूब हो रहा वायरल...देखे विडियो...
Police Nagin Dance: The policemen danced in fun, when the inspector became the snake charmer and the serpent became the constable, this dance of the police is becoming very viral...watch the video... Police Nagin Dance: मस्ती में झूमे पुलिसकर्मी, जब दारोगा बने सपेरा और नागिन बने कॉन्स्टेबल, पुलिस का ये धांसू डांस खूब हो रहा वायरल...देखे विडियो...




Viral Video:
इस साल देश ने अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है. इस दौरान पूरे देश से लोगों की कई तरह की तस्वीरें सामने आईं. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी थाने में नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं. इस नागिन डांस के दौरान एक जवान नागिन तो दूसरा पुलिसकर्मी सपेरा बना हुआ दिखाई दे रहा है. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के थाना पूरनपुर का बताया जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पूरे देश की ही तरह पूरनपुर कोतवाली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जमकर जश्न मनाया गया. हालांकि पुलिसवालों को पुलिस की वर्दी पहने और थाने में इस तरह के डांस करने की इजाजत नहीं होती है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिसवाले भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके और थाने में जमकर ठुमके लगाने लगे.
यहां देखिए वीडियो :