Wild Animal Fight Video: आपस में भिड़े भैंसा और गैंडा, फिर दोनों में हुई ऐसी लड़ाई, देखें विडियो...
Wild Animal Fight Video: Buffalo and Rhinoceros clashed with each other, then such a fight took place between the two, watch the video... Wild Animal Fight Video: आपस में भिड़े भैंसा और गैंडा, फिर दोनों में हुई ऐसी लड़ाई, देखें विडियो...




Wild Animal Fight Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी जानवरों के बीच फाइट देखने को मिलती है तो कभी वे एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखते हैं. ज्यादातर शेर, चीता और हाथी से जुड़े वीडियो ही देखने को मिलते हैं. मगर फिलहाल एक गैंडे और भैंसे की लड़ाई से जुड़ा वीडियो सामने आया है. इसमें दोनों के बीच जमकर फाइट होती दिख रही है. आप देखेंगे कि खुले मैदान में दोनों के बीच जमकर फाइट हो रही है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. (Wild Animal Fight Video)
गैंडे से भिड़ा सांड
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह खुले मैदान में गैंडा और भैंसा एक दूसरे के सामने आ जाते हैं. फिर क्या था नजर पड़ते ही दोनों एक दूसरे से ऐसे भिड़ते हैं जैसे दोनों के बीच कोई पुरानी दुश्मनी है. आप देखेंगे कि किस तरह कभी गैंडा भारी पड़ता नजर आता है तो कभी भैंसा उस पर हावी हो जाता है. दोनों के बीच काफी देर तक ये फाइट चलती रहती है. अंत में भैंसा नीचे गिर जाता है और इस तरह गैंडा उससे जंग जीत जाता है. भैंसे के गिरते ही गैंडे ने उस पर वार करना छोड़ दिया. (Wild Animal Fight Video)
यहां देखें वीडियो-