Girl Dance Viral Video: College गर्ल ने जलेबी बेबी गाने पर किया ऐसा बवाल धांसू डांस, कइयों ने निकाला गुस्सा तो कुछ कर रहे तारीफ-देखें वीडियो...
Girl Dance Viral Video: College girl did such a wonderful dance on Jalebi Baby song, many got angry and some were praising - watch video... Girl Dance Viral Video: College गर्ल ने जलेबी बेबी गाने पर किया ऐसा बवाल धांसू डांस, कइयों ने निकाला गुस्सा तो कुछ कर रहे तारीफ-देखें वीडियो...




College Girl Ka Dance :
नया भारत डेस्क : डांस का क्रेज हर किसी में देखने को मिल जाता है. फिर चाहे कोई युवा हो बुजुर्ग हो या फिर बच्चे. जिसे जहां मौका मिल जाए डांस शुरू कर देता है. सोशल मीडिया पर कभी प्रोफेशनल डांसर के वीडियो देखने को मिलते हैं तो कभी स्कूल या कॉलेड में स्टूडेंट्स द्वारा किया गया डांस वायरल हो जाता है. इतना ही नहीं बुजुर्ग लोग भी अपने डांसिंग मूव्स से सबको चकित करने का हुनर जानते हैं. अभी डांस से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल होने लगा है. (College Girl Ka Dance)
कॉलेज गर्ल का धमाकेदार डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो किसी कॉलेज के परफॉर्मेंस का मालूम पड़ता है. इसमें बारी-बारी सभी स्टूडेंट्स अपना-अपना हुनर दिखा रही हैं. तभी एक लड़की डांस के लिए स्टेज पर चढ़ती है. लड़की का स्टाइल जितना शानदार दिख रहा है डांस भी उसका उतना ही बेहतरीन है. स्टेज पर ‘जलेबी बेबी’ गाना बजना शुरू होता है और कॉलेज गर्ल का डांस शुरू हो जाता है.(College Girl Ka Dance)
यहां देखिए लड़की का डांस