Jugad Video: शख्स ने फूल के साथ की ऐसी कलाकारी,वाटर लिली से बना दिया अद्भुत नेकलेस, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग...
Jugad Video: The person did such an art with flowers, made a wonderful necklace made of water lilies, you will be stunned to see the video ... Jugad Video: शख्स ने फूल के साथ की ऐसी कलाकारी,वाटर लिली से बना दिया अद्भुत नेकलेस, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग...




Man Made Beautiful Necklace With Water Lily:
यह वीडियो श्रीलंका का है. हम सब जानते हैं कि आजकल श्रीलंका के हाल ठीक नहीं है. वहां आर्थिक मंदी चरम पर है और लोग प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं. इस तनाव भरे माहौल के बीच वहां का यह वीडियो सोशल मीडिया यूज़र्स को खूब पसंद आ रहा है. लोग वीडियो में दिखाई गई कला और जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं.
शख्स ने वाटर लिली से बनाया अद्भुत नेकलेस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ शख्स पानी के किनारे बने लकड़ी के बने प्लेटफॉर्म पर बैठा हुआ है. उसके हाथ में एक वाटर लिली है जो अभी खिली हुई नहीं है. आप देख सकते हैं कि सबसे पहले वो शख्स लिली की डंठल को बारी-बारी से दोनों तरफ तोड़ता है. अंत में जब तोड़ते हुए फूल के नजदीक आ जाता है तो वह उसे नीचे की तरफ छोड़ता है. यह देखने में किसी नेकलेस की तरह बन जाता है. इसके बाद वह इसमें गांठ लगाता है और अपनी कला को अंतिम रूप देकर पूरा करता है.
देखें वीडियो :