sister-in-law ran away with brother-in-law: जीजा-साली हुए एक दूजे की मोहब्बत में गिरफ्तार- अपनी शादी से एक दिन पहले जीजा के साथ कांड कर गई साली बहन नें ही लूट लिया बहन का संसार, यहाँ जानें पूरा मामला...
sister-in-law ran away with brother-in-law: Brother-in-law and sister-in-law were arrested in love with each other - a day before their marriage, the sister-in-law, who had a scandal with her brother-in-law, robbed her sister's world, know the whole matter here... sister-in-law ran away with brother-in-law: जीजा-साली हुए एक दूजे की मोहब्बत में गिरफ्तार- अपनी शादी से एक दिन पहले जीजा के साथ कांड कर गई साली बहन नें ही लूट लिया बहन का संसार, यहाँ जानें पूरा मामला...




sister-in-law ran away with brother-in-law :
नया भारत डेस्क : कहते है पहला प्यार यादगार भी होता है और परेशान करने वाला भी। अक्षय तृतीया के साथ ही देशभर में शादी समारोह का सीजन शुरू हो चुका है। गांव, गली, शहर नगर सभी जगह ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर शादी की रस्मों से जुड़ी कई खबरें भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां साली की शादी से पहले जीजा साली ने मिलकर ऐसा कांड कर दिया कि एक साथ तीन जिंदगियां बर्बाद हो गया। (Sali Run Away With Jija)
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक गांव में एक युवक को साली के साथ प्रेम-प्रसंग चल रही था। साली भी अपने जीजा के प्यार में पागल थी। दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहते थे। हालांकि इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। युवती के घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी। सगाई से एक दिन पहले ही युवती घर वालों के खिलाफ जाकर जीजा के साथ भाग निकली। (Sali Run Away With Jija)
इसके बाद युवती के पिता ने पुलिस में दामाद के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी। पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी। दोनों को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आई। यहां पर युवती की शादीशुदा बहन भी पहुंच गई। उसने अपने पति के साथ रहने के लिए पुलिस के सामने अजीब शर्त रख दी। महिला का कहना था कि उसका पति उसकी बहन को लेकर भागा है। वह अगर उसकी बहन के साथ रहना चाहता है तो शौक से रहे लेकिन उसे अपने पति की प्रॉपर्टी चाहिए। इधर साली भी अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। (Sali Run Away With Jija)
उघैती थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक में हुई थी। युवक का अपनी ही साली पर दिल आ गई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इधर लड़की के घर वालों ने युवती शादी तय कर दी थी। पांच मई को उसकी सगाई थी। सगाई से एक दिन पहले साली जीजा के साथ भाग निकली तो परिवार में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होने पर ससुर ने अपने ही दामाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। (Sali Run Away With Jija)
दोनों को लेकर कोतवाली में पंचायत हुई। इस दौरान लड़के और लड़की पक्ष के लोग पहुंचे थे। युवक की पत्नी ने पति के साथ रहने के लिए पुलिस के सामने शर्त रख दी। उसका कहना था कि पति अपनी संपत्ति उसके नाम कर दे, फिर चाहे इसके बाद ही उसके साथ रहेगी। पुलिस ने साली से पूछा तो उसने जीजा के साथ ही रहने की जिद की। (Sali Run Away With Jija)