CG:शिक्षक ही विद्यालय और समाज को बनाता है स्वर्ग:विधायक आशीष छाबड़ा...ग्राम गोडगिरी में 66.26 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्य की सौगात सहित स्कूल आहता,मंच निर्माण की घोषणा

CG:शिक्षक ही विद्यालय और समाज को बनाता है स्वर्ग:विधायक आशीष छाबड़ा...ग्राम गोडगिरी में 66.26 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्य की सौगात सहित स्कूल आहता,मंच निर्माण की घोषणा
CG:शिक्षक ही विद्यालय और समाज को बनाता है स्वर्ग:विधायक आशीष छाबड़ा...ग्राम गोडगिरी में 66.26 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्य की सौगात सहित स्कूल आहता,मंच निर्माण की घोषणा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडगिरी में आयोजित भूमिपूजन/लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल

मां सरस्वती,छत्तीसगढ महतारी की पूजा अर्चना प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ कर बस्ती पहुंच मार्ग 20 लाख,बाजार चौंक सिमेटीकरण 17.95,मंच निर्माण 2.33 लाख,सायकल स्टैण्ड निर्माण 03 लाख, मावलीभाठा में बस्ती पहुंच मार्ग 20लाख रुपए का नारियल तोड़ भूमिपूजन सहित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 03 लाख़ रुपए का फीता काट लोकार्पण किए 

इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि,आज का यह विदाई सम्मान समारोह सहीत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन का ऐतिहासिक कार्यक्रम रखा गया है,आप सभी गुरुजनों को बीच आकर आप सभी गुरुजनों का आशिर्वाद लेने का पुनीत अवसर मिला, डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाते है, राष्ट्रनिर्माण समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है, आज इस मंच में आप सभी गुरुजनों के सामने खड़े होकर भाषण दे रहा हु,उसके पीछे भी आप सभी  गुरुओं का बड़ा योगदान है, आगे बढ़ने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,वातावरण तैयार करना है, आप सभी गुरुजन ईमानदारी और निष्ठापूवर्क अपने कर्तव्यों का पालन करते रहें जिससे की हमारे बच्चे आगे बढ़ते रहें,स्कूली बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहते  है, शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान,शिक्षक एक अच्छे व्यवहार और नैतिक के व्यक्ति के लिए बहुत ही अच्छी तरह से विद्यार्थी को शिक्षित करता है,किसी भी देश के भविष्य का विकास शिक्षकों के हाथ में है,हम जीवन में क्या बनते है यह भी शिक्षकों पर निर्भर करता है,विकासखंड बेरला को शिक्षा के क्षेत्र में  हमेशा अग्रणी और राज्य में एक अलग पहचान बनाने हेतु हमेशा शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाता है और इस प्रोत्साहन की श्रेणी में विकासखंड के बेरला के प्रतिभावान बच्चे जो राज्य के विभिन्न खेलो एवं परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं उन्हें भी इस मंच के माध्यम से सम्मान प्रदान किया गया और इस सम्मान के माध्यम से बच्चे उत्साहित होकर आगे विभिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होकर विकासखंड और जिला का नाम रोशन करेंगे,शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न खेलों के क्षेत्र में भी विकासखंड बेरला का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिया जाता है जिसके अंतर्गत विभिन्न खेल हॉकी प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता ,एवं साथ ही साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में हमारे क्षेत्र के बच्चे राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपलब्धि प्राप्त कर चुके हैं उनका भी सम्मान इस मंच के माध्यम से संपन्न किया गया, शिक्षा के क्षेत्र में विकास खंड बेरला हमेशा अग्रणी और नवाचारों से हमेशा युक्त रहा है जिसके अंतर्गत हमारे विद्यालय की रूपरेखा और बच्चों की क्रियान्वयन लगातार दिखाई पड़ती है प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने दूरस्थ तथा किसान, मजदुरों के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय की शुरूआत की है, क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड बेरला में लगभग छः आत्मानंद विद्यालय का संचालन ठीक तरीके से हो रहा है,जिसके माध्यम से बच्चे अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई बहुत ही सरलता कर रहे है, साथ ही भिभौरी में नवीन महाविद्यालय की शुभारंभ हुआ है,जिसमे आस पास के छात्र/छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा साथ ही ग्रामवासियों के मांग पर स्कूल के आहता निर्माण, सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 2.50 लाख एवं कुर्मी समाज भवन में शेड निर्माण कार्य हेतु की घोषणा एवं एम डी धीवर(भूतपूर्व प्राचार्य) सहित सैकड़ों युवाओं/महिलाओ ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा सभी का विधायक आशीष छाबड़ा ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर स्वागत किए इस अवसर पर हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,चंद्रविजय धीवर, पदम सिंह दहीया,रमेश(आशीष) परगनीहा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, प्रवीण शर्मा,मिथलेश वर्मा, देवशरण गोसाई, अलख राम पाटिल सरपंच,खेमलाल वर्मा, चंद्रशेखर परगनिहा,कमल साहू,शिव चंद्रवंशी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति,चेतन बंजारे,रामस्वरूप नायक अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति,दुलारी वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, कुशाल नायक,राजेंद्र पूरी गोस्वामी,मन्नू निषाद, डीगम्बर परगनिहा,डीम्पी वर्मा, रामखिलावन परगनिहा, यशवंत निशाद,उत्तम पाटिल,शिवनाथ साहू, कृष्णा चतुर्वेदी,नरेंद्र वर्मा, नोहर देवांगन,संतोष देवांगन,अजय साहू,तखतराम,दशरथ पाटिल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।