महिला सांसद का VIDEO वायरल: संसद भवन में करने लगीं डांस, ऐसी गरजी कि हिल गया पार्लियामेंट, देखें वीडियो....

Female MP Video Viral, Started Dancing In Parliament House, New Zealand

महिला सांसद का VIDEO वायरल: संसद भवन में करने लगीं डांस, ऐसी गरजी कि हिल गया पार्लियामेंट, देखें वीडियो....
महिला सांसद का VIDEO वायरल: संसद भवन में करने लगीं डांस, ऐसी गरजी कि हिल गया पार्लियामेंट, देखें वीडियो....

Female MP Video Viral, Started Dancing In Parliament House
New Zealand:
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो न्यूज़ीलैंड की अब तक की सबसे युवा सांसद हाना रहिती माइपे-क्लार्क का है। उन्होंने संसद में शक्तिशाली भाषण दिया। वीडियो में उनके चेहरे की भाव भंगिमा डरा देने वाली है। संसद में माओरी संस्कृति का डांस 'हाका' परफॉर्म करते हुए अपना मुद्दा उठाया। एक्सप्रेशन से समझा जा सकता हैं कि वे अपने भाषण के जरिए गरज रही हैं। 21 साल की हाना 170 साल में न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की सांसद हैं। हाना रहिती माइपे-क्लार्क एओटेरोआ में 1853 के बाद से सबसे कम उम्र के सांसद बनी हैं। 

हाना ने संसद में अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए देश में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महिला सांसद नानिया महुता को हराया था। हाका एक युद्धगीत होता है जिसे पूरी ताकत और भाव-भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किया जाता है। 'हाका' डांस आने वाली जनजातियों का स्वागत करने का एक पारंपरिक तरीका रहा है, लेकिन यह युद्ध में जाते समय योद्धाओं को उत्साहित करने का भी काम करता है। 'हाका' डांस न केवल शारीरिक बल का प्रदर्शन है, बल्कि सांस्कृतिक गौरव, शक्ति और एकता का प्रतीक भी है। संसद में बड़ी संख्या में लोगों ने इसे उनके पीछे दोहराया।