Jija Sali Viral News: जूता चुराई की रस्म में सालियों संग खेल गये दुल्हेराजा, जैसे ही दिखाया पैसा, सभी के उड़ गये होश- देखें विडियो...
Jija Sali Viral News: Dulheraja played with his sister-in-laws in the ritual of shoe theft, as soon as he showed the money, everyone was shocked - watch video... Jija Sali Viral News: जूता चुराई की रस्म में सालियों संग खेल गये दुल्हेराजा, जैसे ही दिखाया पैसा, सभी के उड़ गये होश- देखें विडियो...




Jija Sali Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर नियमित अंतराल पर शादी से जुड़े वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इनमें दिखने वाले अलग-अलग अंदाज लोगों का क्रेजी बना देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो दूल्हा और उसकी सालियों से जुड़ा हुआ है. इसमें देखेंगे कि जूता चुराई की रस्म में सालियां अपने जीजा से पैसे की डिमांड करती हैं मगर वो उनके साथ बड़ा खेल कर जाता है. पता लगते ही लड़कियों के होश उड़ जाते हैं. वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. (Jija Sali Viral News)
जीजा ने कर दिया खेल
जैसा कि आप जानते हैं कि शादियों में कई तरह की रस्में होती हैं और उनमें जूता चुराई और रिबन कटाई की रस्म प्रमुख होती है. ये रस्में जीजा और सालियों के जोड़ से संपन्न होती हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि सालियों ने किसी तरह अपने जीजा के जूते चुरा लिए. मगर उन्हें नहीं पता था कि दूल्हे ने इसके लिए पहले से ही तैयारी कर रखी है. (Jija Sali Viral News)
जूता चुराई की रस्म में सालियां जूते के बदले जीजा से भारी भरकम पैसों की डिमांड करती हैं. फिर दूल्हा अपनी स्वेच्छा से जितना हो सके उतने पैसे उन्हें देता है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हे ने अपनी सालियों को सिक्कों से भरा एक बैग ही पकड़ा दिया. ऐसा गिफ्ट देखकर सालियों के होश ही उड़ गए. (Jija Sali Viral News)
घूम गया हर किसी का दिमाग
दूल्हे ने जिस तरह से सिक्कों से भरा बैग पकड़ाया उससे उसके दो काम निकल गए. पहला तो ये कि सालियों को पता ही नहीं चल पाएगा कि उसमें पैसे कितने हैं. दूसरा ये कि वो गिनते-गिनते थक जाएंगी मगर जल्दी से नतीजे पर नहीं पहुंच पाएंगी. (Jija Sali Viral News)
देखें विडियो-