Funny Video: खाना खाने के समय फ़ोन में व्यस्त थे लड़के, लेकिन अगले ही माँ ने जो किया, सन्न रह गये दोनों- देखें विडियो...
Funny Video: The boys were busy on the phone while eating, but the next thing their mother did, both were stunned - watch the video... \Funny Video: खाना खाने के समय फ़ोन में व्यस्त थे लड़के, लेकिन अगले ही माँ ने जो किया, सन्न रह गये दोनों- देखें विडियो...




Funny Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आ जाते हैं जो पूरी तरह चौंका कर रख देते हैं. ठीक इसी तरह का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जुड़ा है एक परिवार से. इसमें देखेंगे कि सभी खाने के दौरान भी मोबाइल फोन में बिजी नजर आ रहे हैं. जिसको देखे उसके हाथों में फोन है और उनका पूरा ध्यान उसी पर टिका हुआ है. उनकी हरकतों पर मां ने उन्हें अच्छा सबक सिखा दिया. अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Funny Video)
थाली में परोस दिया मोबाइल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक परिवार खाना खाने के लिए बैठा हुआ है. मां खाना लेकर उनके बीच आती है. मगर उसने देखा कि उसके बच्चों का पूरा ध्यान खाने पर ना होकर मोबाइल चलाने पर टिका है. दोनों बच्चे अपने-अपने फोन में खोए नजर आ रहे हैं. उन्हें ये भी नहीं दिख रहा है कि उनकी मां उनकी हरकतों से नाराज है. मां ने दोनों को सबक सिखाने के लिए बड़ा कदम उठाया. उसने दोनों की थाली में एक-एक मोबाइल परोस दिया. इतना ही नहीं बाद में हेडफोन भी थाली में डाल दिया. मां की इस कदम पर बच्चे शॉक्ड रह गए. (Funny Video)
देखें मजेदार विडियो-