Drunk Guest VIDEO: मेहमान का कारनामा... नशे में धुत्त शख्स ने शादी के मंडप में लगाई आग... फिर जो हुआ... आग की लपटों ने... देखें वीडियो.....
Drunk Guest VIDEO डेस्क. सोशल मीडिया (social media) में एक वीडियो (video) जमकर वायरल (viral) हो रहा है. शादी में आया एक मेहमान लगभग पूरे मंडप को आग के हवाले करने वाला था. वायरल हो रहे वीडियो में बिल्कुल नशे में चूर शख्स लोगों के बीच नाचता गाता दिख रहा है. उसके दोनों हाथों में पटाखे साफ देखे जा सकते हैं. दोनों हाथ में पटाखे लिए वह बेतहाशा नाच रहा है.




Drunk Guest VIDEO
डेस्क. सोशल मीडिया (social media) में एक वीडियो (video) जमकर वायरल (viral) हो रहा है. शादी में आया एक मेहमान लगभग पूरे मंडप को आग के हवाले करने वाला था. वायरल हो रहे वीडियो में बिल्कुल नशे में चूर शख्स लोगों के बीच नाचता गाता दिख रहा है. उसके दोनों हाथों में पटाखे साफ देखे जा सकते हैं. दोनों हाथ में पटाखे लिए वह बेतहाशा नाच रहा है.
लेकिन उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि अगले ही पल उसकी लापरवाही से आग लग जाएगी. कुछ ही सेकेंड में उसके हाथ के पटाखों से वहां का पूरा माहौल ही खराब हो गया. पटाखों की चिंगारी कब आग की लपटों में बदल गई पता ही नहीं चला. इसके बावजूद भी शख्स नाचे जा रहा था. नाचते-नाचते उसने लापरवाही भरे ढंग से आग भी बुझाई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है.