Viral Video: शिकार के लिए जंगल में दिखी चीते की अद्भुत फुर्ती, गिद्धों में हुई जबरदस्त फाइट, VIDEO देख लोगो कि हुई हवा टाइट...
Viral Video: The amazing agility of the cheetah seen in the forest for hunting, the tremendous fight between the vultures, the people watching the video became tight... Viral Video: शिकार के लिए जंगल में दिखी चीते की अद्भुत फुर्ती, गिद्धों में हुई जबरदस्त फाइट, VIDEO देख लोगो कि हुई हवा टाइट...




Social Media Viral Video :
चीता अपनी अद्भुत फुर्ती और रफ्तार के लिए पहचाने जाते हैं. ये अगर किसी के पीछे पड़ जाए तो उसे अपना शिकार बनाकर ही छोड़ते है. वहीं बात अगर गिद्धों की जाए तो इसे दुनिया का सबसे बड़ा शिकारी पक्षी माना जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां ये शिकार के लिए आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं.
जंगल का एक ही नियम है यहां जीतेगा वही जो सही समय पर मानसिक और शारीरिक बल का इस्तेमाल अच्छे से करे, क्योंकि अगर यहां मौका चूका तो आप ना पाया हुआ शिकार भी खो सकते हैं. ये बाते जंगल में रहने वाले सभी पशु-पक्षियों पर लागू होती है. जंगल के इसी नियम से जुड़ा हमें एक ऐसा वीडियो देखने को मिला. जहां चीता ने शिकार तो हासिल कर लिया लेकिन गिद्धों के आगे उनकी एक नहीं चली और उन्हें मैदान छोड़कर भागना पड़ा.
यहां देखिए वीडियो :