CG- महिला की गोली मारकर हत्या: गोलीकांड से दहला यह जिला... महिला के कनपटी पर मारी गोली... मचा हड़कंप....
Chhattisgarh Murder, woman shot dead, Shot on woman forehead Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार आरोपियों ने महिला के कनपटी पर कट्टे से गोली मारी. मामला जशपुर जिले के आरा चौकी क्षेत्र के ग्राम डभनीपानी हाकुकोना का है. चार युवक महिला के घर पहुंचे और उससे शराब की मांगने लगे. जब महिला ने शराब नहीं होने की बात कही तो एक युवक ने कट्टा निकाल लिया और महिला के कनपटी पर सटाकर गोली चला दी.




Chhattisgarh Murder, woman shot dead, Shot on woman forehead
Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार आरोपियों ने महिला के कनपटी पर कट्टे से गोली मारी. मामला जशपुर जिले के आरा चौकी क्षेत्र के ग्राम डभनीपानी हाकुकोना का है. चार युवक महिला के घर पहुंचे और उससे शराब की मांगने लगे. जब महिला ने शराब नहीं होने की बात कही तो एक युवक ने कट्टा निकाल लिया और महिला के कनपटी पर सटाकर गोली चला दी.
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. भिनसो बाई 65 वर्ष अपने मायके डभनीपानी हाकुकोना गई हुई थी. भिनसो बाई के पति की मौत हो चुकी है और उसके बच्चे भी नहीं है. हाकुकोना गांव में चार अज्ञात युवक भिनसो बाई के घर पहुंचे और उससे शराब की मांगने लगे. जब भिनसो ने शराब नहीं होने की बात कही तो एक युवक ने कट्टा निकाल लिया और भिनसो बाई के कनपटी पर सटाकर गोली चला दी.
आरोपियाें ने भिनसो को उसके कमरे के भीतर की ओर धकेल दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो चार अज्ञात युवक भागते हुए देखे गए थे. घटना की रिपोर्ट भिनसो बाई के भतीजे ने चौकी में दर्ज कराई है. जिले की पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कार्यवाही शुरु कर दी है. मृतिका को उसके परिचय के कुछ लोग टोनही का संदेह करते थे और कुछ दिन पहले उसके परिचय के युवक ने टोनही कहते हुए उससे झगड़ा भी किया गया था.