खुद की शादी में सो गई दुल्हन VIDEO: दूल्हा करता रहा इंतजार, मंडप में बैठे-बैठे गहरी नींद में सो गई दुल्हन, देखें वीडियो.....

Bride Sleeping in Mandap in Wedding, Dulha Dulhan Video Viral  डेस्क। खुद की शादी में सोती हुई दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दुल्हन खुद की शादी में इतनी गहरी नींद में सो गई कि दूल्हा भी हैरान हो गया। वीडियो में देख सकते हैं कि बैंक्वेट हॉल में दुल्हन मैरिज चेयर पर बैठी है। अभी तक दूल्हे की एंट्री नहीं हुई है। लगता है कि दूल्हे की एंट्री से पहले दुल्हन ने थोड़ा सो लेने का विचार बनाया। मगर उसने जैसे ही नींद की झपकी ली बैठे-बैठे ही गहरी नींद में सो गई। 

खुद की शादी में सो गई दुल्हन VIDEO: दूल्हा करता रहा इंतजार, मंडप में बैठे-बैठे गहरी नींद में सो गई दुल्हन, देखें वीडियो.....
खुद की शादी में सो गई दुल्हन VIDEO: दूल्हा करता रहा इंतजार, मंडप में बैठे-बैठे गहरी नींद में सो गई दुल्हन, देखें वीडियो.....

Bride Sleeping in Mandap in Wedding, Dulha Dulhan Video Viral 

 

डेस्क। खुद की शादी में सोती हुई दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दुल्हन खुद की शादी में इतनी गहरी नींद में सो गई कि दूल्हा भी हैरान हो गया। वीडियो में देख सकते हैं कि बैंक्वेट हॉल में दुल्हन मैरिज चेयर पर बैठी है। अभी तक दूल्हे की एंट्री नहीं हुई है। लगता है कि दूल्हे की एंट्री से पहले दुल्हन ने थोड़ा सो लेने का विचार बनाया। मगर उसने जैसे ही नींद की झपकी ली बैठे-बैठे ही गहरी नींद में सो गई। 

 

थोड़ी देर बाद दूल्हा खुद उसके करीब आकर खड़ा हो गया और उसे महसूस तक नहीं हुआ। वीडियो देखकर पता चलता है कि दूल्हा काफी देर से उसके करीब में खड़ा है और उसके नींद से जगने के इंतजार में हैं। मगर दुल्हन अपनी शादी के दिन मानो कुंभकर्ण के जैसे गहरी नींद में सो गई हो। वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खासा पसंद आ रहा है और लोग जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।