Video: गिफ्ट में iPhone देख खुशी से उछल पड़ी लड़की, मगर अगले सेकंड जो हुआ… देखिए
Video: The girl jumped with joy after seeing the iPhone in the gift, but what happened in the next second… Video: गिफ्ट में iPhone देख खुशी से उछल पड़ी लड़की, मगर अगले सेकंड जो हुआ… देखिए




girl jumped with joy looking at iphone :
सोशल मीडिया ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं कि देखकर खूब हंसी आती है तो कभी चेहरे पर उदासी छा जाती है. अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें हंसी भी बहुत आती है मगर बाद मन भी उदास होता है. दरअसल अभी एक लड़की से जुड़ा वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है
गिफ्ट में मिला आईफोन
सामने आया वीडियो लड़की के बर्थडे के दिन का मालूम होता है. इसमें परिवार के सदस्य उसे जन्मदिन पर उपहार दे रहे हैं. इसमें किसी ने गिफ्ट में एप्पल आईफोन भी पकड़ा दिया. मजेदार है कि गिफ्ट में महंगा आईफोन मिलता देख लड़की का खुशी से ठिकाना रहा. वो खुशी में खूब चिल्लाती है और डब्बे से आईफोन बाहर निकालने लगी. मगर अगले ही सेकंड फ्रेम में जो कुछ सामने आया है लड़की की खुशी उदासी में बदल गई.
यहां देखें वीडियो :