Premi Premika Viral Video: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ किया ऐसा मजाक, पता चलते ही बेचारे की निकल गयी हवा- देखें वीडियो....

Premi Premika Viral Video: Girlfriend did such a joke with boyfriend, the poor thing went out of air as soon as she came to know - watch video.... Premi Premika Viral Video: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ किया ऐसा मजाक, पता चलते ही बेचारे की निकल गयी हवा- देखें वीडियो....

Premi Premika Viral Video: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ किया ऐसा मजाक, पता चलते ही बेचारे की निकल गयी हवा- देखें वीडियो....
Premi Premika Viral Video: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ किया ऐसा मजाक, पता चलते ही बेचारे की निकल गयी हवा- देखें वीडियो....

Premi Premika Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में अभी एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है. वीडियो प्रेमी और प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है. दोनों ने मिलकर राह चलते एक लड़के से ऐसा मजाक किया, जिसकी सच्चाई पता चलते ही बेचारा हवा में उछल गया. हालांकि फ्रेम में ये दृश्य देखकर खूब हंसी भी आती है. 

मजाक ऐसा कि हिल गया लड़का

सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि लड़का करीब आया तो लड़की ने कहा कि ये (पास में खड़ा प्रेमी) उसकी बहन है और उसका ब्रेकअप हो गया. वो बेचारी रो रही हैं. ऐसे में लड़का उसे गले लगा लेगा तो उसे बहुत अच्छा लगेगा. मजेदार है कि लड़का इसके लिए तैयार हो गया और लड़की बना प्रेमी को गले से लगाने लगा. 

यहां देखें वीडियो