Shocking: मेट्रो स्टेशन पर हुआ हैरान करने वाला हादसा, चलती मेट्रो का गेट खोलकर अचानक कूद गया शख्स, जिसे देखआप भी कहेंगे- 'ये तो गया काम से...
Shocking: The shocking incident happened at the metro station, the person suddenly jumped by opening the gate of the moving metro, seeing which you will also say- 'Yeh to gaya kaam se... Shocking: मेट्रो स्टेशन पर हुआ हैरान करने वाला हादसा, चलती मेट्रो का गेट खोलकर अचानक कूद गया शख्स, जिसे देखआप भी कहेंगे- 'ये तो गया काम से...




Shocking accident happened at metro :
वीडियो में एक शख्स चलती मेट्रो का दरवाजा खोलकर उसमें से बाहर कूदते नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स किस तरह मेट्रो का दरवाजा खोलने की कोशिश करता है और खोल भी लेता है. इसके बाद वह अचानक चलती मेट्रो से नीचे छलांग लगा देता है. फिर क्या, वह एकदम धड़ाम से मुंह के बल गिर पड़ता है. अब आगे उसके साथ क्या होता है, ये तो वीडियो में नहीं दिखाया गया है, लेकिन जिस खतरनाक तरीके से वह गिरता है, इतना तो यकीन है कि उसकी हड्डी-पसली जरूर एक हो गई होगी. शायद उसे अस्पताल में भी भर्ती कराने की नौबत आ गई है या फिर उसके साथ कुछ अनहोनी भी घट गई होगी. इसीलिए कहा जाता है कि चलती ट्रेन से कभी भी नीचे कूदने की गलती नहीं करनी चाहिए, वरना जान के लाले पड़ जाते हैं.
देखें वीडियो :