विदेशी लड़की ने की ऑटो वाले से शादी: भारत घूमाकर ऑटोरिक्शा वाले ने जीता विदेशी मैम का दिल, ऑटो ड्राइवर के प्यार में पागल हुई विदेशी लड़की, बेल्जियम से आई भारत और हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी......

Unique Love Story, Foreign girl married auto driver  डेस्क. विदेशी लड़की और ऑटो ड्राइवर ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई है. कर्नाटक के अनंतराजू और बेल्जियम की केमिली की कहानी सुर्खियों में हैं. 30 साल के अनंतराजू ऑटो चलाने के साथ टूरिस्ट गाइड का काम करते हैं. सोशल मीडिया के जरिए 27 साल की केमिली से उनका प्यार परवान चढ़ा था. हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर में शादी हुई. युवक को सोशल मीडिया के माध्यम से एक विदेशी लड़की से प्यार हो गया. 

विदेशी लड़की ने की ऑटो वाले से शादी: भारत घूमाकर ऑटोरिक्शा वाले ने जीता विदेशी मैम का दिल, ऑटो ड्राइवर के प्यार में पागल हुई विदेशी लड़की, बेल्जियम से आई भारत और हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी......
विदेशी लड़की ने की ऑटो वाले से शादी: भारत घूमाकर ऑटोरिक्शा वाले ने जीता विदेशी मैम का दिल, ऑटो ड्राइवर के प्यार में पागल हुई विदेशी लड़की, बेल्जियम से आई भारत और हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी......

Unique Love Story, Foreign girl married auto driver 

 

डेस्क. विदेशी लड़की और ऑटो ड्राइवर ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई है. कर्नाटक के अनंतराजू और बेल्जियम की केमिली की कहानी सुर्खियों में हैं. 30 साल के अनंतराजू ऑटो चलाने के साथ टूरिस्ट गाइड का काम करते हैं. सोशल मीडिया के जरिए 27 साल की केमिली से उनका प्यार परवान चढ़ा था. हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर में शादी हुई. युवक को सोशल मीडिया के माध्यम से एक विदेशी लड़की से प्यार हो गया. 

 

जिसके बाद दोनों की पहली मुलाकात साल 2019 में हुई थी. जिसके बाद विदेशी लड़की केमिली अपने ​फैमिली के साथ हम्पी घूमने के लिए आई थी. उस समय अनंतराजू ने उन्हें गाइड किया था. साथ ही उनके ठहरने की व्यवस्था करवाई थी. युवक के मेहमान नवाजी से से लड़की को प्यार हो गया. अपने देश लौटने के बाद सोशल मीडिया के जरिए युवक से लगातार बात भी करती थी. इसी बीच दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे. 

 

कोरोना महामारी के चलते दोनों का मिलना बंद हो गया था. जिसके कुछ माह बात दोनों ने अपने अपने परिवार को इस बात की जानकारी दी. वहीं दोनों के परिवार वाले को इस बात का कोई ऐतराज भी नहीं था और दोनों की शादी के लिए रा​जी भी हो गए. जिसके बाद दोनों ने सात फेरे लिए और हिंदू रिति रिवाज से शादी हुई.