CG:बच्चों में खेल भावना जगाने की अनिवार्यता को आवश्यक बनाते हुए.... ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा ने २६ नवंबर २०२२ को छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया...ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के खेल प्रांगण में खेल दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

CG:बच्चों में खेल भावना जगाने की अनिवार्यता को आवश्यक बनाते हुए.... ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा ने २६ नवंबर २०२२ को छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया...ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के खेल प्रांगण में खेल दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
CG:बच्चों में खेल भावना जगाने की अनिवार्यता को आवश्यक बनाते हुए.... ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा ने २६ नवंबर २०२२ को छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया...ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के खेल प्रांगण में खेल दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बच्चों में खेल भावना जगाने की अनिवार्यता को आवश्यक बनाते हुए ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा ने २६ नवंबर २०२२ को छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया। ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के खेल प्रांगण में खेल दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

यह विद्यालय का ७वॉ किड-फिट डे कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम का प्रसंग (थीम) "सेफ्टी सेक्यूरिटी एण्ड प्रोस्पेरिटी आफ नेशन" रखा गया था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती भावना बोहरा के करकमलों द्वारा

संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल जलाकर किया गया। संचालिका श्रीमती भावना बोहरा का स्वागत स्कूल बैंड के प्रदर्शन के साथ हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों के स्वागतम् अभिवादन नृत्य से किया गया।

यह गर्व का क्षण था कि हर छात्र सच्ची खेल प्रतिभागी के साथ शपथ ले रहा था। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ जिसमें खासकर नर्सरी के प्यारे बच्चों ने बढ़- चढ़ कर विभिन्न खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों का उत्साह वर्धन समूचित प्रस्तुत माता-पिता द्वारा तालियों के गड़गड़ाहट के साथ किया गया। जो कि अति प्रशंसनीय व सराहनीय था। बच्चों के खेल के प्रदर्शन के प्रति लगाव को देखकर पालकों ने इन्हें सराहा ।

नर्सरी के बच्चों द्वारा हॉकी-पोकी ड्रील और फिश रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें लड़कियों में प्रथम स्थान पर लक्षीता राणा, द्वितीय स्थान पर आराध्या टण्डन एवं तृतीय स्थान पर वंशिका वर्मा रहे तथा लड़कों में प्रथम स्थान पर निर्वेद साहू, द्वितीय स्थान पर स्वास्तिक सिंह एवं तृतीय स्थान पर समर भारती रहे। पी.पी.प के बच्चों द्वारा पीकॉक ड्रील और बैलेंसिंग किड्स रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें लड़कों में प्रथम स्थान पर दक्ष जैन, द्वितीय स्थान पर राजवीर सिंह राजपूत एवं तृतीय स्थान पर तेजस बंजारे रहे। तथा लडकियों में प्रथम स्थान पर भूमि साहू, द्वितीय स्थान पर आस्था वर्मा एवं तृतीय स्थान पर आहाना सोनी रहे। पी.पी-प्प् के बच्चों द्वारा डॉसिंग स्पोक्स ड्रील एवं रनिंग चीता रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें लड़कों में प्रथम स्थान पर घनश्याम मुंद्रा द्वितीय स्थान पर आर्यन खान एवं तृतीय स्थान पर कुशल निर्मलकर रहे तथा लड़कियों में प्रथम स्थान पर याशी सूराना, द्वितीय स्थान पर दिव्यांशी तांडिया एवं तृतीय स्थान पर पूर्वी जैन रहे। कक्षा पहली के छात्रों द्वारा योगा और पॉस्चर ड्रील और रेस्क्यू दि केप्टीव रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें लड़कों में प्रथम स्थान पर शौर्य भारती, द्वितीय स्थान पर एश्वर्य शर्मा एवं तृतीय स्थान पर आराध्य नेताम रहे तथा लड़कियों में प्रथम स्थान पर सात्विकी शर्मा, द्वितीय स्थान पर वीरा जैन एवं तृतीय स्थान पर सीया मोटवानी रहे। कक्षा दूसरी के छात्रों के द्वारा नेवी ड्रील और रॉक एण्ड रोल रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें लड़कों में प्रथम स्थान पर अर्पित द्विवेदी, द्वितीय स्थान पर वेदांश साहू एवं तृतीय स्थान पर आर्यन पटेल रहे तथा लड़कियों में प्रथम स्थान पर डोयल देवांगन द्वितीय स्थान पर मीरा चन्द्राकर एवं तृतीय स्थान पर लायना दहल रहे। कक्षा तीसरी के छात्रों ने भी एन.एस. जी. (नेशनल सेक्यूरीटी गार्ड) ड्रील और रिवर क्रासिंग रेस का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। जिसमें लड़कों की जोड़ी में प्रथम स्थान पर सितांशू साहू एवं अक्षत तिवारी, द्वितीय स्थान पर मेहूल अग्रवाल एवं मनन यादव एवं तृतीय स्थान पर नोवेद गायकवाड एवं अंश शर्मा रहे तथा लड़कियो की जोड़ी में प्रथम स्थान पे परिणीता पारिदा एवं दृष्टि सप्रे द्वितीय स्थान पर आन्वी साहू एवं ऋतीका पटेल एवं तृतीय स्थान पर शिद्धि साहू एवं आरुषी देवांगन रहे।

छात्र-छात्राओं के द्वारा स्पोर्ट्स प्रोप्स (सामग्री) का बड़े ही अच्छे तरीके से उपयोग करके मनमोहक खेलों का प्रदर्शन किया गया एवं उपरोक्त उपकरणों के माध्यम से बच्चों को विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा जिसमें बैलेंसिंग, न्यूरोसक्यूलर कोआर्डिनेशन, बॉडी मूवमेंट, इत्यादि शिक्षा दिया जाता है। साथ ही माता-पिता के लिए भी डेगिंग दी बाल, फिक्सिंग दी प्रोप्स रेस का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं की रेस में प्रथम राउंड में प्रथम स्थान पर श्रीमती शालिनी राघव व द्वितीय स्थान पर श्रीमती शशि सिंह रहें तथा दूसरे राउंड में प्रथम स्थान पर श्रीमती पदमिनी बघेल व द्वितीय स्थान पर श्रीमती हेमिका सिन्हा रहे। और पिताओं के रेस में प्रथम स्थान पर डॉ. निलेश देवांगन व द्वितीय स्थान पर श्री गुलाब चंद रहे। पैरेंट्स और शिक्षकों के बीच एक सरप्राइस गेम “टग आफ वार (रस्साकशी खेल) " रखा गया जिसमें पैरेंट्स की टीम विजेता रहे ।

सभी बच्चों ने कड़ी मेहनत के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सक्षम, दृढनिश्चयी और एक दूसरे के प्रति शानदार खेल का प्रदर्शन किया ।

विद्यालय में विशेष आकर्षण का केन्द्र कक्षा तीसरी के छात्रों द्वारा एन. एस. जी. (नेशनल सेक्यूरीटी गार्ड) ड्रील का प्रदर्शन रहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जसवीर चौधरी ने बच्चों को खेलों के प्रति उनके रुझान को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जूनियर विंग की प्रधानाध्यापिका डॉ. अंकिता शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सी.ई.ओ. विनीत राजौरिया और सी.ओ. ओ. अंशुल शर्मा भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे और समय-समय पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे।

विद्यालय की संचालिका भावना बोहरा ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण किड-फिट डे का आयोजन नहीं हुआ था। आज के इस आयोजन में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में दायित्व एवं अनुशासन का पालन कर्मठता के साथ करें और अपने लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करें। उन्होने आगे कहा कि खेल बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देता है। हम सभी को भी अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर कुछ समय अपने मनपसंद खेल को खेलना चाहिए। उन्होने आज के इस आयोजन में पालकों को बड़ी संख्या में सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त किया एवं सभी शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।