CG:कड़ी मेहनत व संघर्ष के बाद पुलिस की पहल से मिला किसान को उसके जीवन पूंजी ऑटो.. बेमेतरा एसपी को धन्यवाद ...नितेश सोनी
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र बीते घटना 16 फरवरी को मध्य रात्रि गौ तस्करी के गाड़ी को सूचना मिला था जिसका पीछा करते करते बेरला बायपास रोड पहुँच गया था जिसके बाद उस ट्रक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा सोढ से आ.रहे ऑटो ड्राइवर को रोक कर ऑटो लगवाया गया था व ट्रक की ठोकर से ऑटो चालक किसान की ऑटो सहित रखे सब्जी क्षतिग्रस्त हो गए थे व काफी ज्यादा किसान लक्ष्मण साहू को नुकसान हुआ था जिसके बाद बजरंग दल जिला संयोजक गौ सेवक नितेश सोनी व पत्रकार संजू जैन के लगातार संघर्ष के बाद आज किसान लक्ष्मण साहू को हुए नुकसान का भरपाई स्वरूप पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के पहल से दूसरा ऑटो रिक्शा किसान को दिया गया व उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं साथ ही बजरंग दल प्रमुख नितेश सोनी ने जताया पुलिस अधीक्षक सहित थाना बेरला पुलिस को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किये
