Accident Viral News : चलती ट्रेन में चढ़ते समय हो गया बड़ा हादसा! फंस गया शख्स, फिर प्लेटफॉर्म तोड़कर निकाला- देखें विडियो...
Accident Viral News: A big accident happened while boarding a moving train! The person got trapped, then broke the platform and came out - watch the video... Accident Viral News : चलती ट्रेन में चढ़ते समय हो गया बड़ा हादसा! फंस गया शख्स, फिर प्लेटफॉर्म तोड़कर निकाला- देखें विडियो...




Accident Viral News :
नया भारत डेस्क : तेलंगाना के विकाराबाद स्टेशन पर चलती ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ते एक शख्स के साथ हादसा हो गया. वह दौड़ती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया. जिसके बाद आपाधापी में ट्रेन में बैठे यात्रियों ने एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी. जब वह ट्रेन और फ्लेटफॉर्म के बीच फंसा तो थोड़ी देन घिसटता भी रहा. (Accident Viral News)
इसके बाद सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी आए और पुलिस की मदद से उसे निकाला. ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे यात्री को रेलवे अधिकारी और पुलिस को प्लेटफॉर्म को तोड़कर निकालते देखा रहा है. घिसटते हुए शख्स को काफी चोट आई. हांलांकि उन्हें बचा लेने के बाद विकाराबाद सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. (Accident Viral News)
देखें वीडियो-
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="en" dir="ltr">VIDEO | Passengers stop express train as man gets stuck between platform and train at Vikarabad station in Telangana.<br><br>A commuter was trying to board a moving train when he fell and was dragged along the platform. Passengers alerted the railway officials. Authorities rescued the… <a href="https://t.co/s5KDRYCYTz">pic.twitter.com/s5KDRYCYTz</a></p>— Press Trust of India (@PTI_News) <a href="https://twitter.com/PTI_News/status/1752214289585193223?ref_src=twsrc%5Etfw">January 30, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>