Bandar Ka Video: खुद को आईने में देखकर चकरा गया बंदर, फिर बार - बार बाइक के शीशे में करता दिखा ताक झांक- देखें ये वीडियो...
Bandar Ka Video: The monkey got confused after seeing himself in the mirror, then again and again peeping in the mirror of the bike- watch this video...




Bandar Ka Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर बंदरों से जुड़ा वीडियो खूब पसंद किया जाता है. बंदरों की शरारत और हरकतों की एक से एक वीडियो मौजूद हैं, जिसे देखकर आप उनकी शैतानियों के कायल हो जाएंगे बंदर को सबसे शरारती जानवर माना जाता है. मौका मिलते ही वो शरारत करने लगता है. कभी किसी जानवर को थप्पड़ मारकर पेड़ पर चढ़ जाता है तो कभी किसी का सामान छीनकर नौ दो ग्यारह हो जाता है. सोशल मीडिया पर अभी बंदर का ही एक वीडियो सामने आया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें देख सकते हैं कि बाइक के शीशे में गलती से बंदर खुद का चेहरा देख गया. इसके बाद फ्रेम में जो कुछ दिखा यकीन ना करेंगे.
बंदर ने की तगड़ी शरारत
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बंदर झोपड़ी में खड़ी बाइक के पास जाता है और उस पर सवार हो जाता है. अचानक से उसे बाइक के शीशे में खुद का चेहरा नजर आ जाता है. फिर क्या था बंदर ने बाइक पर हंमामा मचाकर रख दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखिए इस वीडियो को