Stunt Viral News : शख्स ने दिखाया ऐसा खतरनाक स्टंट, नज़ारा देख कलेजा मुंह में आ जाएगा, देखें विडियो...
Stunt Viral News: A person showed such a dangerous stunt, your heart will burst after seeing the sight, watch the video... Stunt Viral News : शख्स ने दिखाया ऐसा खतरनाक स्टंट, नज़ारा देख कलेजा मुंह में आ जाएगा, देखें विडियो...




Stunt Ka Video:
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर कभी डांस तो कभी स्टंट से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. फिलहाल ऐसा स्टंट से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जो किसी के भी होश उड़ा सकता है. इसमें एक लड़का इस तरह से हवा में गोते लगा रहा है जैसे कोई कागज हवा में उड़ रहा हो. उसका खुद पर ऐसा कंट्रोल नजर आ रहा है जिसे देख लोगों की आंखें फटी रह गईं. फ्रेम में कैद हुआ नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (Stunt Viral News)
लड़के ने दिखाया खतरनाक स्टंट
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का कंस्ट्रक्शन साइट पर दिखाई दे रहा है. मौके पर कई क्रेन भी नजर आ रही हैं. लड़का उन्हीं क्रेन्स पर उछल-कूद करता दिख रहा है. वो इस तरह से स्टंट दिखा रहा है मानो कोई जानवर है जो पेड़ पर उछल रहा है. लड़का उछलकर एक क्रेन से दूसरे क्रेन पर गुलाटी मारते हुए छलांग लगा देता है. फिर दूसरे क्रेन से तीसरे पर कूद जाता है. कई बार तो लगा कि वो बुरी तरह से घायल होने वाला है. लड़का सिर के बल सड़क पर छलांग लगा देता है और फिर हाथों के बल खड़ा हो जाता है. (Stunt Viral News)
यहां देखें वीडियो-